Suzlon Share Price: तिमाही नतीजों के बाद सुजलॉन के शेयर धड़ाम, ब्रोकरेज बोले- मौका है, खरीद लो

Suzlon Share Price: तिमाही नतीजों के बाद सुजलॉन के शेयर धड़ाम, ब्रोकरेज बोले- मौका है, खरीद लो

Suzlon Share Price: तिमाही नतीजों के बाद सुजलॉन के शेयर धड़ाम, ब्रोकरेज बोले- मौका है, खरीद लो

(Suzlon Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: August 13, 2025 / 04:24 pm IST
Published Date: August 13, 2025 4:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • Suzlon के शेयरों में 4.42% की गिरावट।
  • ब्रोकरेज हाउस ने 'Buy' रेटिंग बरकरार रखी।
  • Motilal का टारगेट प्राइस ₹80, Nuvama का ₹67।

Suzlon Share Price: मंगलवार को जारी तिमाही नतीजों के अगले ही दिन विंड और सौर ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई। बुधवार, 13 अगस्त 2025 को शुरुआती कारोबार में शेयर करीब 4% तक फिसल गया और दोपहर 3:30 बजे तक एनएसई पर 4.42% की गिरावट के साथ बंद हुआ। हाल की तेजी के बाद इस गिरावट ने निवेशकों को जरूर चौंकाया, लेकिन ब्रोकरेज फर्मों का भरोसा अभी भी कायम है।

ब्रोकरेज हाउस ने दी Buy की सलाह

वहीं, इस गिरावट के बावजूद कई प्रमुख ब्रोकरेज फर्मों ने सुजलॉन एनर्जी के शेयर पर ‘Buy’ की रेटिंग बरकरार रखा है। मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि कंपनी की Q1FY26 आय उनके अनुमान के मुताबिक रहा, विशेष रूप से डिलीवरी, रेवेन्यू और EBITDA के मोर्चे पर।

 ⁠

ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस घटाया

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने FY26 के पोस्ट-टैक्स प्रॉफिट अनुमान में 25% की कमी की है और FY27 के अनुमान में भी बदलाव किया है। इसके बावजूद, ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 80 रुपये तय किया है और इसे ‘Buy’ अर्थात् खरीदने की सलाह दी है। वहीं, Nuvama ने सुजलॉन का टारगेट प्राइस 68 रुपये से घटाकर 67 रुपये कर दिया है, लेकिन ‘Buy’ रेटिंग को कायम रखा है। नुवामा के मुताबिक, कंपनी का 444 मेगावाट का कार्यान्वयन प्रदर्शन अनुमान से थोड़ा कमजोर रहा।

Suzlon Energy Ltd- शेयर बाजार प्रदर्शन (13 अगस्त 2025)

पैरामीटर विवरण
शेयर प्राइस ₹60.34
दिन की गिरावट −₹2.79 (−4.42%)
समय 3:30 PM IST
ओपनिंग प्राइस ₹63.15
दिन का उच्चतम (High) ₹63.80
दिन का न्यूनतम (Low) ₹60.10
मार्केट कैप ₹82,500 करोड़
P/E रेशियो 39.96
डिविडेंड यील्ड – (कोई डिविडेंड नहीं)
52-सप्ताह उच्चतम ₹86.04
52-सप्ताह न्यूनतम ₹46.15

Q1FY26: सुजलॉन के नतीजे रहे मजबूत

कंपनी ने जून तिमाही के नतीजे मंगलवार को जारी किए। इसके साथ ही, कंपनी ने अपने मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के इस्तीफे की घोषणा भी की। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 7.3% बढ़कर 324.32 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 302.29 करोड़ रुपये था। तिमाही में कुल राजस्व 55% बढ़कर 3,132 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 2,021 करोड़ रुपये था। EBITDA में भी 62.4% की तेजी दर्ज की गई, जो एक साल पहले 368.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 598.2 करोड़ रुपये हो गया। वहीं EBITDA मार्जिन भी 18.2% से बढ़कर 19.1% पर पहुंच गया।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।