Tata Power Vs Adani Power: Tata या Adani पावर शेयर में किसका होगा जलवा इस हफ्ते? एक्सपर्ट से समझिए पूरा गेम

Tata Power Vs Adani Power: Tata या Adani पावर शेयर में किसका होगा जलवा इस हफ्ते? एक्सपर्ट से समझिए पूरा गेम

Tata Power Vs Adani Power: Tata या Adani पावर शेयर में किसका होगा जलवा इस हफ्ते? एक्सपर्ट से समझिए पूरा गेम

(Tata Power Vs Adani Power, Image Credit: Screen Grab)

Modified Date: August 3, 2025 / 10:51 am IST
Published Date: August 3, 2025 10:51 am IST
HIGHLIGHTS
  • अडानी पावर का मुनाफा 15.5% गिरा
  • टाटा पावर का मुनाफा 6% बढ़ा
  • एक्सपर्ट्स को अडानी पावर लॉन्ग टर्म में बेहतर लगा

Tata Power Vs Adani Power: बीते शुक्रवार को पावर सेक्टर की दो बड़ी दिग्गज कंपनियों टाटा पावर और अडानी पावर ने जून तिमाही (Q1 FY25) के नितीजे घोषित कर दिए है और दोनों कंपनियों के प्रदर्श पर अब सोमवार को निवेशकों की विशेष नजर रहने वाली है। दोनों कंपनियों ने जहां अलग-अलग दिशा में प्रदर्शन किया, वहीं, एक्सपर्ट्स निवेशकों को रणनीति अपनाने की सलाह दे रहे हैं।

कौन सा शेयर में दांव लगाना बेहतर

एसएमसी ग्लोबल के एक्सपर्ट ने बताया कि लॉन्ग टर्म आउटलुक के हिसाब से अडानी पावर अधिक आकर्षक नजर आ रहा है। इसकी हाई डेवलपमेंट कैपेसिटी और 10-15 के बीच का लो P/E रेशियो इसे निवेश के लिए मजबूत विकल्प बनाता है। वहीं, टाटा पावर का फॉरवर्ड पीई रेशियों 0.4-4.5% के बीच है, जो निवेशकों को थोड़ा सतर्क कर सकता है।
शेयर प्राइस मूवमेंट

शेयर का बीते कारोबारी दिन का हाल

सप्ताह के अंतिम दिन यानी शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 को कारोबार के दौरान टाटा पावर का शेयर 2.11% फिसलकर 389.30 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि अडानी पावर का शेयर 3.52% लुढ़ककर 566.75 पर बंद हुआ।

 ⁠

तिमाही नतीजे का प्रदर्शन

सालाना आधार पर टाटा पावर का मुनाफा 6% बढ़कर 1,262 करोड़ रुपये रहा, जबकि राजस्व बढ़कर 17,464 करोड़ रुपये पहुंचा। कंपनी ने महाराष्ट्र में अपने वितरण नेटवर्क को विस्तार करने के लिए लाइसेंस आवेदन भी किया है, जिससे वह 2030 तक 4 करोड़ ग्राहकों तक पहुंचने का टारगेट पूरा करना चाहती है। तो वहीं, अडानी पावर का मुनाफा 15.5% फिसलकर 3,305.13 करोड़ रुपये रहा। जबकि इसका राजस्व भी 5.6% घटकर 14,109.15 करोड़ रह गया।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।