V-Guard Share Price: V-Guard स्टॉक में रॉकेट की स्पीड! लिस्टिंग प्राइस से दोगुना पार, क्या अभी भी है मुनाफे का मौका?

V-Guard Share Price: V-Guard स्टॉक में रॉकेट की स्पीड! लिस्टिंग प्राइस से दोगुना पार, क्या अभी भी है मुनाफे का मौका?

V-Guard Share Price: V-Guard स्टॉक में रॉकेट की स्पीड! लिस्टिंग प्राइस से दोगुना पार, क्या अभी भी है मुनाफे का मौका?

(V-Guard Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: July 7, 2025 / 04:18 pm IST
Published Date: July 7, 2025 4:18 pm IST
HIGHLIGHTS
  • V-Guard का स्टॉक लिस्टिंग से दोगुना से ज्यादा चढ़ा।
  • इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट का रेवेन्यू 26.3% बढ़ा।
  • इन-हाउस मैन्युफैक्चरिंग रेशियो 65:35 तक पहुंचा।

V-Guard Share Price: वी-गॉर्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस से दोगुना से ज्यादा उछल चुका है, जिससे निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न मिला है। कंपनी का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में शानदार रहा है। हालांकि, मौजूदा समय में यह शेयर अपने ऑल-टाइम हाई से करीब 32% नीचे कारोबार कर रहा है, जो अगस्त 2024 में पहुंच गया था।

चौथी तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ 14.5% रही

FY25 की चौथी तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 14.5% रही, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट की अहम भूमिका रही। स्टैबलाइजर्स, यूपीएस और अन्य उत्पादों वाले इस सेगमेंट का राजस्व सालाना आधार पर 26.3% बढ़ा है। साथ ही, कंपनी का सोलर रूफटॉप बिजनेस भी सरकार की मदद से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और अब तक 7-8 राज्यों में विस्तार हो चुका है।

मार्जिन में सुधार

कंपनी ने साल दर साल आधार पर ग्रॉस मार्जिन में 120 बेसिस प्वाइंट्स की वृद्धि दर्ज की है, जिसका श्रेय इन-हाउस मैन्युफैक्चरिंग, बेहतर प्रोडक्ट मिक्स और लागत नियंत्रण को जाता है। हालांकि, इसी दौरान ऑपरेटिंग मार्जिन में 20 बेसिस प्वाइंट्स की मामूली गिरावट आई है, जिसका मुख्य कारण कर्मचारियों की लागत में 20% की बढ़ोतरी है।

 ⁠

मैन्युफैक्चरिंग बढ़ने से मुनाफे में बढ़ोतरी

चौथी तिमाही में कंपनी का EBIT मार्जिन साल दर साल आधार पर 410% बढ़ा है। इनपुट लागत में गिरावट और इन-हाउस मैन्युफैक्चरिंग में वृद्धि इसका मुख्य कारण है। फिलहाल, मैन्युफैक्चरिंग रेशियो 65:35 हो गया है, जो कि पांच साल पहले 40:60 था। कंपनी इसे अगले दो साल में 75:25 तक पहुंचाना चाहती है, जिससे भविष्य में मार्जिन और अच्छा हो सके।

निवेश से पहले सावधानी जरूरी

FY26 में मैनेजमेंट को 14-15% की राजस्व ग्रोथ की उम्मीद है, वहीं ऑपरेटिंग मार्जिन में स्थिरता का अनुमान है। Sunflame के प्रदर्शन में भी आने वाले समय में सुधार देखने को मिल सकता है। फिलहाल यह स्टॉक अनुमानित कमाई के मुकाबले 37x के पी/ई पर कारोबार कर रहा है, जो निवेश के नजरिए से थोड़ा महंगा माना जा सकता है। ऐसे में निवेशक कीमतों में कुछ करेक्शन का इंतजार कर सकते हैं।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।