Top F&O Calls: छोटा दांव, बड़ा फायदा! jio एफएंडओ कॉल से कमाएं मोटा मुनाफा, जानें आशीष बहेती के टॉप 3 दांव
Top F&O Calls: छोटा दांव, बड़ा फायदा! jio एफएंडओ कॉल से कमाएं मोटा मुनाफा, जानें आशीष बहेती के टॉप 3 दांव
(Top F&O Calls, Image Credit: Meta AI)
- BoB Future कॉल: ₹244 पर खरीद, टारगेट ₹250
- Jio Financial ऑप्शन: ₹330, कॉल ₹9.75, टारगेट ₹15
- Nifty-Bank Nifty पर भारी राइटिंग, बाजार रेंज में दिखा
Top F&O Calls: आज, सोमवार के कारोबारी सत्र में निफ्टी और बैंक निफ्टी के ऑप्शन सेगमेंट में शानदार राइटिंग देखने को मिली। निफ्टी के 25,500, 25,600 और 25,700 के कॉल स्ट्राइक्स पर सबसे अधिक कॉल राइटर्स एक्टिव दिखे, जबकि पुट राइटिंग 25,500, 25,400 और 25,300 से लेवल पर देखने को मिला। वहीं, अगर बैंक निफ्टी की बात करें तो कॉल राइटर्स 57,000, 57,200 और 57,500 के स्तरों पर नजर आए, तो वहीं पुट राइटिंग 57,000, 56,800 और 56,500 के स्तरों पर नजर आए।
बाजार में हल्की गिरावट
सोमवार दोपहर के सत्र में बाजार थोड़ा दबाव देखने को मिला। निफ्टी में करीब 21 अंकों की गिरावट रही, जबकि सेंसेक्स करीब 67 अंक फिसल गया। एफएंडओ सेगमेंट में इंफो एज, जुबिलेंट फूडवर्क्स, इंडस टावर्स, बीईएल, मणप्पुरम फाइनेंस और केफिन जैसे स्टॉक्स लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। दूसरी ओर, मिडकैप सेगमेंट में मोतीलाल ओसवाल, कमिंस, ग्लेनमार्क फार्मा, एलएंडटी फाइनेंस, एमएंडएम फाइनेंस और कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयरों में खरीदारी दिखने को मिली।
आशीष बहेती के ये 3 दमदार F&O ट्रेडिंग कॉल्स
मार्केट की इस हलचल के बीच AshishBahety.com के आशीष बहेती ने कुछ तगड़े एफएंडओ कॉल्स बताएं हैं।
Glenmark Pharma Futures
खरीदें – 1852 रुपये
टारगेट प्राइस – 1900 रुपये
स्टॉपलॉस – 1830 रुपये
Marico Futures
खरीदें – 741 रुपये,
टारगेट प्राइस – 750 रुपये
स्टॉपलॉस – 730 रुपये
Bank of Baroda Futures
खरीदें – 244 रुपये
टारगेट – 250 रुपये
स्टॉपलॉस – 238 रुपये
आज का सस्ता और प्रभावी ऑप्शन – Jio Financial का कॉल ऑप्शन
सस्ता लेकिन प्रभावी ऑप्शन देते हुए आशीष बहेती ने Jio Financial पर फोकस करने की सलाह दे रहे हैं। उनका कहना है कि जुलाई एक्सपायरी के लिए 330 स्ट्राइक वाला कॉल ऑप्शन खरीदना फायदेमंद हो सकता है। इसमें एंट्री लेवल 9.75 रुपये बताया गया है और टारगेट 15 रुपये रखा गया है। वहीं, इस ऑप्शन पर 6 रुपये का स्टॉपलॉस लगाने की सलाह दी है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



