(Zomato Share Price, Image Credit: ANI News)
Zomato Share Price: शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 के दिन इटरनल लिमिटेड (Zomato) कंपनी का स्टॉक 0.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 257.10 रुपये पर कारोबार कर रहा हैं। आज सुबह स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग शुरू होते ही जोमैटो के शेयर 259.95 रुपये पर ओपन हुआ था। जो आज दोपहर तक जोमैटो कंपनी शेयर ने दिन का 260.20 रुपये का हाई लेवल छुआ था। वहीं, शुक्रवार को शेयर का लो-लेवल 256.75 रुपये रहा।
शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 तक जोमैटो लिमिटेड कंपनी शेयर का 52-सप्ताह का हाई 277.75 रुपये है। जबकि, इसका 52 हफ्ते लो-लेवल 209.86 रुपये है। यह शेयर अपने 52-सप्ताह के हाई से -7.33% फिसल गया है। जबकि, स्टॉक में 52-सप्ताह के लो लेवल से 22.65% उछला है। इस दौरान जोमैटो कंपनी का कुल मार्केट कैप घटकर 2.33 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, जोमैटो लिमिटेड कंपनी का वर्तमान P/E रेशियो 443.45 है। आज शुक्रवार तक जोमैटो कंपनी पर 2,045 करोड़ रुपये का कर्ज है।
आनंद राठी ब्रोकिंग के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट के अनुसार, शेयर ने हाल ही में 194.80 रुपये से लेकर 262 रुपये तक करीब 42.58% की तेज बढ़त दर्ज की है, लेकिन अब इसमें नरमी के संकेत दिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि डेली RSI में निगेटिव डायवर्जेंस नजर आ रहा है, जो यह दर्शाता है कि स्टॉक की तेजी की रफ्तार कमजोर हो रही है। ऐसे में अगर यह 260 रुपये के नीचे बंद होता है, तो इसमें और गिरावट आकर यह 250 रुपये तक फिसल सकता है। इसलिए उन्होंने शॉर्ट टर्म के निवेशकों को सलाह दी है कि वे 260 रुपये के आस-पास मुनाफा बुक कर लें या फिर थोड़ा सतर्क होकर ट्रेड करें।
आज, शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 तक जोमैटो स्टॉक पर Yahoo Financial Analyst ने 375 रुपए का टारगेट प्राइस तय किया है। फिलहाल जोमैटो के शेयर 257.10 रुपए की कीमत पर ट्रेड कर रहा है। इस प्रकार एक्सपर्ट ने शेयर में निवेशकों को 45.69 प्रतिशत अपसाइड रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई है। एक्सपर्ट्स ने जोमैटो शेयर पर BUY की रेटिंग तय की है।
आज, शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 से पिछले 1 साल के दौरान जोमैटो के शेयर में 21.74 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। वहीं साल-दर-साल (YTD) आधार पर जोमैटो का स्टॉक 61.67 प्रतिशत चढ़ चुका है। जबकि पिछले 5 साल की अवधि के दौरान जोमैटो के शेयर में 18.37% तक ही उछाल देखने को मिला है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।