IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2022: These school children will be honored tomorrow

IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2022 : सीएम भूपेश बघेल के हाथों सम्मानित होंगे प्रदेश के ये 5 होनहार बेटे, जिन्होंने रोशन किया माता-पिता का नाम

सीएम भूपेश बघेल के हाथों सम्मानित होंगे प्रदेश के ये 5 होनहार बेटेः IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2022: These promising sons will be honored

Edited By :   Modified Date:  November 28, 2022 / 09:12 PM IST, Published Date : July 6, 2022/6:57 pm IST

रायपुर। अपने सामाजिक सरोकारो को निभाते हुए IBC24 समाचार चैनल हर साल स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप सम्मान से जिले की टॉपर बेटियों को सम्मानित करता है। इस साल भी IBC24 समाचार चैनल की ओर से स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप दिया जा रहा है। IBC24 की ओर से दी जाने वाली स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप केवल टॉपर बेटियों को ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक संभाग के टॉपर बेटों को भी दी जाएगी। इस साल का IBC24  स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप इन होनहार बेटों को भी प्रदान किया जाएगा।

शिवम साव, संभाग टॉपर, बिलासपुर, कॉमर्स ग्रुप, अंक- 477, अभिनव वीएम हा. से. स्कूल, पुसौर, जिला रायगढ़

जितेंद्र बरिहा, संभाग टॉपर, रायपुर, कॉमर्स ग्रुप, अंक- 474, द न्यू हॉलीफैथ हा. से. स्कूल, पिटियाझर, जिला महासमुंद।

-रितेश कुमार साहू, संभाग टॉपर, दुर्ग, कॉमर्स ग्रुप, अंक- 478, शा. हा. से. स्कूल, झलमला, जिला बालोद।

– अक्षय शर्मा, संभाग टॉपर, बस्तर, कॉमर्स ग्रुप, अंक- 477, स्वामी आत्मानंद शा. अंग्रेजी माध्यम हा. से. स्कूल, चरामा, जिला कांकेर

करण श्रीवास्तव, संभाग टॉपर, सरगुजा। मैथ्स ग्रुप, अंक- 470, सरस्वति शिशु मंदिर, रामानुजगंज, जिला बलरामपुर

बता दें कि आईबीसी स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप में चयनित 35 टॉपर्स बेटी व बेटों को 50-50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप का चेक दिया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों यह चेक एक भव्य कार्यक्रम के जरिए मिलेगा। खास बात है कि स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप का आयोजन 2016 से नियमित रूप से किया जा रहा है। इसके तहत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सभी संभाग टॉपर बेटे और जिला टॉपर बेटियों को सम्मानित किया जाता है।

 
Flowers