IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: सिविल सर्विसेज में भविष्य बनाना चाहती है नर्मदापुरम की हुमेरा, IBC24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से किया सम्मानित
IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: सिविल सर्विसेज में भविष्य बनाना चाहती है नर्मदापुरम की हुमेरा, IBC24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से किया सम्मानित
Humeera
IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: भोपाल। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24 खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से IBC24 न्यूज चैनल हर साल होनहार बेटे-बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देता है। इस बार भी मध्यप्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया। इस बार संभाग में टॉप करने वाले बेटों को यह राशि प्रदान की गई। गुरुवार को आयोजित सम्मान समारोह में सीएम डॉ मोहन यादव सभी विद्यार्थियों को चेक प्रदान किया। इस दौरान महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया और शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।
Read more: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: भिंड में बजा सुमित का डंका.. बारहवीं के बोर्ड परीक्षा में हासिल किये 97 फ़ीसदी से ज्यादा अंक, IBC24 ने स्कॉलरशिप से किया सम्मान
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में टॉप करने वालें 55 जिलों की छात्राओं और 10 संभागों के छात्रों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित किया। सीएम मोहन यादव ने इस दौरान सभी छात्र और छात्रों को सिर में हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया और उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप पाने वाले छात्रा – छात्राओं में बैतूल के नर्मदापुरम पवार का नाम भी शामिल है।
Read more: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: डॉक्टर बनना चाहती है सिंगरौली जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली पूजा वैश्य, IBC24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देकर बढ़ाया हौसला
नर्मदापुरम जिले में बालिका वर्ग में टॉप करने वाली शासकीय कन्या उमा विद्यालय पुरानी इटारसी के 12वीं की छात्रा हुमेरा सिविल सर्विसेज क्षेत्र में करियर बनाना चाहती है, जिसका IBC24 स्वर्णशारदा स्कालरशिप के लिए चयन हुआ है। छात्रा हुमेरा ने बातचीत में बताया कि सिविल सर्विसेस में करियर बनाना चाहती है और पीएससी से डिप्टी कलेक्टर का जॉब करने की इच्छुक हैं। हुमेरा ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कॉमर्स से 93.4 फीसदी अंक अर्जित किया है।
Read more: Swarna Sharda Scholarship 2024 : रीवा संभाग का टॉपर बना रवि कुमार पाल, सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का है सपना, IBC24 ने स्कॉलरशिप से किया सम्मान
हुमेरा ने बताया कि स्कूल के अलावा वह 6 से 8 घंटे पढ़ाई करती थी। छात्रा ने बताया कि पढ़ाई में परिवार के लोगों और शिक्षकों का भरपुर सपोर्ट रहा, जिसके बाद उन्हें यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। हुमेरा को पढ़ाई के अलावा सिलाई कड़ाई और गार्डनिंग का भी शौक है। छात्रा की इस उपलब्धि पर परिजन और स्कूल प्रबंधन बेहद खुश है। खासकर, IBC24 स्वर्ण शारदा स्कालरशिप मिलने की जानकारी मिलने के बाद उनकी खुशी दोगुनी हो गई है।

Facebook



