IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025: ‘सिर्फ सैद्धांतिक बातें नहीं, बेटियों के सपनों को पूरा करने ठोस प्रयास भी’.. गोयल ग्रुप ऑफ कम्पनीज के डायरेक्टर राजेंद्र गोयल का सम्बोधन, आप भी सुनें..
राजेंद्र गोयल ने कहा कि, वह सिर्फ सैद्धांतिक बातें नहीं करते बल्कि बदलाव की नींव रखने और बेटियों के सपनों को साकार करने के लिए ठोस प्रयास भी करते है। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप इसका जीवंत प्रमाण है।
IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025 || Image- IBC24 News File
रायपुर: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025: यदि एक आदमी शिक्षित होता है तो केवल एक व्यक्ति शिक्षित होता है, लेकिन जब एक बेटी शिक्षित होती है तो पूरी पीढ़ी शिक्षित होती है। कुछ इन्हीं भावों और विचारों के साथ मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 हर वर्ष बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाली बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप प्रदान करता है। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप केवल एक स्कॉलरशिप ही नहीं हैं, बल्कि यह उन बेटियों के भविष्य के लिए अंशदान है, जो समाज और अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बने हैं। इस बार भी छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में टॉप आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किए गए। वहीं प्रदेश में टॉप करने वाली छात्रा और उसके स्कूल को भी सम्मानित किया जा रहा है।
स्कॉलरशिप प्रदान किये जाने के इस स्वर्णिम अवसर पर गोयल ग्रुप ऑफ कम्पनीज के डायरेक्टर राजेंद्र गोयल ने कहा कि, स्वर्ण शारदा के रूप में IBC24 का प्रयास छत्तीसगढ़ के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए अवसरों का नया द्वार खोल रही है। यह प्रयास हमारी बेटियों को विषमता से अलग रखकर उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करता है। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप के तहत छत्तीसगढ़ बोर्ड की सभी जिला टॉपर्स को 50-50 हजार रुपये, स्टेट टॉपर को एक लाख रुपये की विशेष स्कॉलरशिप और उनके स्कूल को एक लाख रुपये की विशेष निधि दी जाती है।
यह उनके लिए गर्व का विषय है कि इस स्कॉलरशिप के जरिये वह प्रदेश के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उनके उच्च शिक्षा के लिए सहायता कर पा रहे है। एक मीडिया, एक ग्रुप के रूप में हम एक ऐसे भारत का स्वप्न देखते है जहाँ हर बेटी को सामान अवसर मिल सके और राष्ट्रनिर्माण में बराबरी की सहभागिता निभा सके।
राजेंद्र गोयल ने कहा कि, वह सिर्फ सैद्धांतिक बातें नहीं करते बल्कि बदलाव की नींव रखने और बेटियों के सपनों को साकार करने के लिए ठोस प्रयास भी करते है। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप इसका जीवंत प्रमाण है।

Facebook



