Gujarat became the first team to reach the playoffs

IPL 2022: प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी गुजरात, लखनऊ को 62 रनों से दी करारी मात

Gujarat became the first team to reach the playoffs: गुजरात टाइटंस (GT) आईपीएल 2022 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। कल हुए मैच

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : May 11, 2022/9:15 am IST

IPL 2022 Updates : नई दिल्ली। गुजरात टाइटंस (GT) आईपीएल 2022 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। कल हुए मैच में गुजरात ने लखनऊ को बुरी तरह पटखनी दे दी। अपने पहले सीजन में गुजरात टाइटंस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

कल लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मुकाबले में गुजरात ने महज 144 रन बनाए थे। यह कोई बड़ा स्कोर नहीं माना जा रहा था लेकिन लखनऊ इस स्कोर को भी हासिल नहीं कर पाई। लखनऊ ने खराब प्रदर्शन के साथ गुजरात के सामने घुटने टेक दिए। LSG की टीम सिर्फ 82 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही गुजरात ने 62 रनों से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Read More: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सीतापुर विधानसभा के 3 गांवों का करेंगे दौरा, शाम 5:30 बजे लौटेंगे रायपुर

GT के बाद LSG की उम्मीद

आईपीएल की सभी टीम प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए एक दूसरे से भिड़ते है। इस बार इस दौड़ में गुजरात ने सबसे पहले बाजी मार ली। गुजरात टाइटंस ने अभी तक 12 मैच खेले है। इन 12 मुकाबलों में GT को 9 मैच जीत मिली और 3 में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही 18 प्वाइंट के साथ गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब सिर्फ तीन टीमों के लिए प्लेऑफ में जगह है। गुजरात के बाद अगर किसी दूसरे टीम के प्लेऑफ में जाने की उम्मीद है तो वो है LSG की। ऐसा इसलिये क्योंकि लखनऊ के 16 प्वाइंट हैं, उसके दो मैच बाकी हैं। ऐसे में एक जीत के साथ लखनऊ की जगह भी पक्की हो जाएगी। इसके अलावा बेंगलुरु, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, चेन्नई और कोलकाता भी प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ में बने हुए हैं।

Read More: Sri Lanka Crisis : खाने-पीने को मोहताज श्रीलंकाई… 35 दिनों में दो बार इमरजेंसी, दिवालिया घोषित

 
Flowers