Accessory Remove From Phone Box: स्मार्टफोन बॉक्स से अब एक और चीज हो रही गायब! जानिए कौन सी एक्सेसरी हटाई गई?
स्मार्टफोन कंपनियों ने पहले चार्जर बॉक्स से हटाना शुरू किया था, अब चार्जिंग केबल की बारी है। सोनी ने अपने नए फोन को बिना चार्जिंग केबल के शिप करना शुरू कर दिया है। जिससे यूजर्स को अलग से केबल खरीदनी पड़ सकती है।
(Accessory Remove From Phone Box, Image Credit: instagram)
- सोनी ने नए फोन के साथ USB केबल देना बंद किया।
- चार्जर के बाद अब USB केबल भी फोन बॉक्स से हटेगी।
- पर्यावरण बचाने और ई-वेस्ट कम करने के लिए यह कदम।
Accessory Remove From Phone Box: दरअसल, कुछ समय पहले मोबाइल कंपनियों ने नए फोन के साथ चार्जर देना बंद कर दिया था, अब USB केबल यानी चार्चिंग केबल की बारी आ गई है। अब कई स्मार्टफोन निर्माता अपने नए डिवाइस के साथ USB केबल बॉक्स में शामिल नहीं कर रहे हैं। इस बदलाव के पीछे मुख्य वजह बढ़ते ई-वेस्ट और लागत को कम करने जैसे कारणों को बताया जा रहा है।
सोनी ने शुरू किया नया ट्रेंड
इस नए बदलाव की शुरुआत सोनी ने अपने स्मार्टफोन Sony Xperia 10 VII के साथ की है। इस फोन के बॉक्स में न तो चार्जर है और न ही USB केबल है। सोनी के इस कदम ने इंडस्ट्री में नई दिशा दी है और उम्मीद है कि जल्द ही अन्य कंपनियां भी इस ट्रेंड को अपना सकती है। इससे पहले एप्पल ने भी अपने नए एयरपॉड्स के साथ केबल देना बंद कर दिया था।
चार्जर और केबल क्यों नहीं मिल रहे?
इस बदलाव को स्मार्टफोन कंपनियां पर्यावरण संरक्षण से जोड़ती हैं। ज्यादातर लोगों के पास पहले से ही कई USB-C केबल होती हैं, इसलिए उन्हें नई केबल की आवश्यकता कम होती है। इससे इलेक्ट्रॉनिक कचरे (ई-वेस्ट) में कमी आती है। साथ ही, छोटे बॉक्स होने से अधिक फोन एक साथ ट्रांसपोर्ट किए जा सकते हैं, जिससे परिवहन के दौरान प्रदूषण भी कम होता है।
लागत और कंपनी की रणनीति
USB केबल नही देने से कंपनियों की लागत में भी कमी आती है, क्योंकि उन्हें अब इन एक्सेसरीज के निर्माण और पैकेजिंग पर खर्च नहीं करना पड़ता। दूसरी तरफ जब ग्राहक अलग से अच्छी क्वालिटी की केबल खरीदते हैं, तो कंपनियों को अतिरिक्त फायदा होता है। सबसे पहले चार्जर देना बंद करने का निर्णय एप्पल ने लिया था और अब कई अन्य ब्रांड्स ने भी चार्जर देना बंद कर दिया है।
अब क्या करें ग्राहक?
अब ग्राहकों को नए फोन के साथ USB केबल न मिलने की स्थिति में खुद ही क्वालिटी केबल खरीदनी होगी। इससे लंबे समय तक बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित होगा और बार-बार केबल बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। साथ ही, यह कदम पर्यावरण संरक्षण के लिए भी एक अच्छा संकेत माना जा रहा है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Lava Shark 2: सिर्फ लुक ही नहीं, फीचर्स भी तगड़े!, 12000 रुपये से कम में मिल रहा iPhone 16 Pro Max जैसा स्मार्टफोन
- MP Police Recruitment 2025: MP पुलिस में बंपर भर्ती, SI समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए कब तक भर सकते है फॉर्म?
- DDA Recruitment 2025: बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी, DDA में पटवारी, नायब तहसीलदार समेत 1732 पदों पर भर्ती शुरू, यहां करें अप्लाई

Facebook



