Lava Shark 2: सिर्फ लुक ही नहीं, फीचर्स भी तगड़े!, 12000 रुपये से कम में मिल रहा iPhone 16 Pro Max जैसा स्मार्टफोन
Lava जल्द ही भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Shark 2 लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसका 50MP AI ट्रिपल रियर कैमरा और iPhone जैसा कैमरा डिजाइन जो कम कीमत में प्रीमियम लुक और शानदार फीचर्स देगा।
(Lava Shark 2, Image Credit: X.com/Lava)
- 50MP AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप।
- iPhone 16 Pro Max जैसा प्रीमियम कैमरा डिजाइन।
- वाटरड्रॉप नॉच के साथ सेल्फी कैमरा।
नई दिल्ली: Lava Shark 2: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में देसी ब्रांड Lava एक और नया स्मार्टफोन Lava Shark 2 लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसका टीजर शेयर किया है, जिससे फोन का डिजाइन और कुछ खास खूबियां सामने आई है टीजर में Lava Shark 2 का जो डिजाइन दिखाया गया है, वह काफी हद तक iPhone 16 Pro Max जैसा नजर आता है। खासकर इसका कैमरा आइलैंड, जिसमें तीन कैमरा लेंस और एक LED फ्लैश शामिल है, बिलकुल प्रीमियम iPhone की तरह लुक देता है।
प्रीमियम लुक और फीचर्स
- कैमरा मॉड्यूल में ’50MP AI Camera’ की ब्रांडिंग देखी जा सकती है।
- फोन में वाटरड्रॉप नॉच के साथ फ्रंट कैमरा होगा।
- पॉवर और वॉल्यूम बटन दाईं तरफ होंगे, जबकि बाईं ओर कोई बटन नहीं होगा।
- नीचे की ओर USB Type-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, स्पीकर ग्रिल और माइक्रोफोन दिया गया है।
कलर ऑप्शन्स
Lava Shark 2 दो आकर्षक रंगों में आएगा:
- ब्लू (Blue)
- सिल्वर (Silver)
दोनों वैरिएंट में मेटैलिक फिनिश फ्रेम दिया जाएगा, जिससे फोन का प्रीमियम लुक और बढ़ जाएगा।
कैमरा फीचर
फोन का सबसे बड़ा हाइलाइट है इसका 50 मेगापिक्सल का AI ट्रिपल रियर कैमरा, जिसकी पुष्टि खुद कंपनी ने की है। इसमें:
- ट्रिपल कैमरा लेंस
- एक LED फ्लैश
- iPhone-स्टाइल कैमरा मॉड्यूल
यह सब एक ही आइलैंड में कॉम्पैक्ट रूप में डिजाइन किया गया है।
संभावित स्पेसिफिकेशन
हालांकि Lava ने सारे फीचर्स अभी साझा नहीं किए हैं, लेकिन पहले के मॉडल Shark 5G की तुलना में Shark 2 में अपग्रेडेड हार्डवेयर देखने को मिल सकते हैं:
- बेहतर प्रोसेसर (संभवत: Unisoc का नया वर्जन)
- बड़ी रैम और स्टोरेज वैरिएंट
- 5000mAh या उससे ज्यादा की बैटरी
- फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की उम्मीद
Lava Shark 2 की संभावित कीमत
लीक्स के मुताबिक Lava Shark 2 की कीमत भारतीय बाजार में 10,000 रुपये से 12,000 रुपये के बीच हो सकती है, जिससे यह बजट और मिड-सेगमेंट के ग्राहकों के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च
फिलहाल Lava ने लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन टीजर जारीने होने के बाद यह स्मार्टफोन जल्द ही आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च हो सकता है।
इन्हें भी पढ़ें:
- MP Police Recruitment 2025: MP पुलिस में बंपर भर्ती, SI समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए कब तक भर सकते है फॉर्म?
- DDA Recruitment 2025: बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी, DDA में पटवारी, नायब तहसीलदार समेत 1732 पदों पर भर्ती शुरू, यहां करें अप्लाई
- WhatsApp New Features: अब एक क्लिक में WhatsApp स्टेटस पहुंचेगा Instagram और Facebook तक, जानिए कैसे?

Facebook



