Image Source: Freepik
AI Call Assistant: भारत में 60% से ज्यादा लोग रोजाना 3 या उससे अधिक स्पैम कॉल्स से परेशान रहते हैं। 2024 की पहली छमाही में TRAI को 7.9 लाख से ज्यादा शिकायतें स्पैम कॉल्स को लेकर मिलीं। DND (डू-नॉट-डिस्टर्ब) और कॉलर ID ऐप्स के बावजूद ये समस्या बढ़ती ही जा रही है। मोबाइल पर बार-बार आने वाली स्पैम कॉल्स ने अगर आपका चैन छीन लिया है, तो अब तैयार हो जाइए एक बड़े बदलाव के लिए। Equal AI लेकर आ रहा है भारत का पहला एआई कॉल असिस्टेंट, जो अनजान नंबरों से आई कॉल्स को खुद उठाएगा और तय करेगा कि कौन-सी कॉल्स आप तक पहुंचें।
भारत का पहला एआई कॉल असिस्टेंट 2 अक्टूबर को लॉन्च होने जा रहा है, अब स्पैम कॉल्स से मिलेगा छुटकारा हैदराबाद की स्टार्टअप कंपनी, Equal AI भारत का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कॉल असिस्टेंट 2 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रही है। यह तकनीक स्पैम और अनजान कॉल्स को खुद ही पहचानकर उन्हें मैनेज करेगी, ताकि यूजर को बार-बार परेशान न होना पड़े। लॉन्च के पहले ये दिल्ली-एनसीआर के 10,000 एंड्रॉयड यूजर्स को फ्री में उपलब्ध कराई जाएगी। Equal AI के फाउंडर और CEO केशव रेड्डी का कहना है कि कंपनी का लक्ष्य मार्च 2026 तक रोजाना 10 लाख यूजर्स तक पहुंचने का है।
Equal AI का ये कॉल असिस्टेंट सिर्फ एक सामान्य स्पैम ब्लॉकर नहीं है। ये एक स्मार्ट वर्चुअल असिस्टेंट है, जो अनजान कॉल्स को खुद रिसीव करता है, कॉल करने वाले की पहचान और उद्देश्य समझता है, और फिर तय करता है कि कॉल यूजर तक पहुंचाई जाए, मैसेज लिया जाए या कॉल को ब्लॉक किया जाए। ये AI असिस्टेंट हिंदी, इंग्लिश और हिंग्लिश में बातचीत कर सकता है। खास बात ये है कि ये कॉल के बाद यूजर को पूरी जानकारी भी देता है जैसे कॉल का मकसद क्या था और कौन कॉल कर रहा था। इससे यूजर को फैसले लेने में आसानी होती है कि उसे उस व्यक्ति से संपर्क करना है या नहीं।
Equal AI ने इस AI कॉल असिस्टेंट की गहराई से टेस्टिंग की है। टैस्टिंग के दौरान:
Equal AI के CEO केशव रेड्डी के अनुसार, ये तकनीक भारत की भाषाई विविधता और नामों की जटिलता को ध्यान में रखकर बनाई गई है। उन्होंने बताया कि आमतौर पर AI सिस्टम को भारतीय नामों का उच्चारण और पहचान करने में दिक्कत होती है, लेकिन Equal AI ने इस समस्या का समाधान खोजा है।
Equal AI का ये कदम भारतीय मोबाइल यूजर्स के लिए एक बड़ी राहत लेकर आ सकता है। अगर ये AI असिस्टेंट व्यापक स्तर पर अपनाया गया, तो लोग बिना परेशान हुए कॉल्स को मैनेज कर सकेंगे और स्पैम कॉल्स का झंझट काफी हद तक खत्म हो सकता है।
तो अगर आप भी रोजाना आने वाली अनचाही कॉल्स से परेशान हैं, तो 2 अक्टूबर के बाद Equal AI का ये नया AI कॉल असिस्टेंट आपके लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है।
इन्हे भी पढ़ें- Arattai App: क्या Arattai बनेगा भारत का नया WhatsApp? जानिए इसके फीचर्स और वायरल होने की वजह