Zoho Mail: Gmail को कहा अलविदा, अमित शाह ने अपनाया Zoho Mail, जानिए आप भी कैसे करें आसान स्विच

गृहमंत्री अमित शाह ने विदेशी प्लेटफॉर्म को छोड़कर भारतीय Zoho Mail को अपनाया है और सभी से नए ईमेल आईडी पर संपर्क करने का आग्रह किया है। पीएम मोदी की 'स्वदेशी टेक' पहल के तहत Zoho Mail को सरकारी अधिकारियों में लोकप्रियता मिल रही है। यह सेवा मजबूत डेटा सुरक्षा और सुविधाजनक फीचर्स के साथ व्यक्तिगत और व्यावसायिक उपयोग के लिए उपयुक्त माना जा रहा है।

Zoho Mail: Gmail को कहा अलविदा, अमित शाह ने अपनाया Zoho Mail, जानिए आप भी कैसे करें आसान स्विच

(Amit Shah switches to Zoho Mail, Image Credit: x.com/@AmitShah)

Modified Date: October 9, 2025 / 01:39 pm IST
Published Date: October 9, 2025 1:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अमित शाह ने Gmail छोड़कर Zoho Mail अपनाया।
  • Zoho Mail पर स्विच करना आसान और सुरक्षित है।
  • Zoho Mail डेटा सुरक्षा और प्राइवेसी पर खास ध्यान देता है।

नई दिल्ली: Amit Shah switches to Zoho Mail: भारत में स्वदेशी टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 8 अक्टूबर 2025 को ऐलान किया कि उन्होंने अपना ईमेल प्लेटफॉर्म Gmail से बदलकर भारतीय प्लेटफॉर्म Zoho Mail को अपनाया है। यह घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की है, जहां उन्होंने अपना नया ईमेल आईडी भी साझा किया। शाह ने बताया कि अब सभी सरकारी और आधिकारिक मेल इसी नए आईडी पर भेजे जाएं। Zoho Mail एक भारतीय ईमेल सेवा है, जो डेटा सुरक्षा और आत्मनिर्भर तकनीक पर केंद्रित है।

स्वदेशी टेक को समर्थन का बड़ा संकेत

गृहमंत्री अमित शाह द्वारा Zoho Mail को अपनाना डिजिटल आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा संदेश है। यह कदम दिखाता है कि भारत की अपनी टेक्नोलॉजी अब वैश्विक स्तर पर मुकाबला करने के लिए सक्षम है। Zoho Corporation द्वारा विकसित Zoho Mail को Mail और Outlook जैसे विदेशी ईमेल सर्विस का मजबूत स्वदेशी विकल्प माना जा रहा है।

अमित शाह के फैसले को Zoho के फाउंडर ने बताया गर्व का क्षण

Zoho के संस्थापक श्रीधर वेम्बू ने अमित शाह के Zoho Mail अपनाने पर खुशी जताई है और इसे भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता के लिए गर्व का पल बताया। Zoho का चैटिंग ऐप Arattai भी हाल ही में चर्चा में रहा है, खासकर तब से जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशी ऐप्स के इस्तेमाल को बढ़ावा देने का आह्वान किया था। यह कदम मेड इन इंडिया टेक्नोलॉजी को मजबूती देने वाला माना जा रहा है।

 ⁠

Zoho Mail के बारे में जानें

Zoho Mail, Zoho कंपनी का ईमेल क्लाइंट है, जो मार्केट में Google के Gmail और Microsoft Outlook का सीधा मुकाबला करता है। ये एक ऐड-फ्री ईमेल प्लेटफॉर्म है, जो पर्सनल यूजर्स और बिजनेस दोनों के लिए खास एंटरप्राइज फीचर्स के साथ आता है। Zoho Mail डेटा सिक्योरिटी पर खास ध्यान देता है। इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का सपोर्ट दिया गया है और कंपनी का दावा है कि यूजर डेटा किसी भी विज्ञापनदाता को नहीं बेचा जाता।

Zoho Mail पर स्विच करने का आसान तरीका

  • Zoho Mail की वेबसाइट पर जाकर फ्री या पेड प्लान चुनें और साइन-अप करें।
  • Gmail में Settings – Forwarding and POP/IMAP में जाकर IMAP ऑन करें।
  • Zoho Mail की Settings – Import/Export या Migration Wizard से Gmail के ईमेल, फोल्डर्स और कॉन्टैक्ट्स इम्पोर्ट करें।
  • Gmail की Settings में जाकर Zoho एड्रेस पर फॉरवर्डिंग ऑन करें।
  • अपने सभी खातों और सेवाओं में नया Zoho ईमेल अपडेट करें और कॉन्टैक्ट्स को सूचित करें।
  • इस तरह आप आसानी से Gmail से Zoho Mail पर सुरक्षित और तेजी से स्विच कर सकते हैं।

 

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।