ChatGPT Agent: प्रोजेक्ट बनाने से लेकर टर्मिनल कमांड तक! ChatGPT अब करेगा आपके ऑफिस के सारे काम, ऐसे करें यूज... |

ChatGPT Agent: प्रोजेक्ट बनाने से लेकर टर्मिनल कमांड तक! ChatGPT अब करेगा आपके ऑफिस के सारे काम, ऐसे करें यूज…

ChatGPT Agent एक नया AI टूल है जो ऑनलाइन रिसर्च, शॉपिंग, और प्रेजेंटेशन जैसे काम अपने आप करता है। OpenAI का ये फीचर Pro, Plus, और Team यूजर्स के लिए 17 जुलाई 2025 से भारत में उपलब्ध है।

ChatGPT Agent: प्रोजेक्ट बनाने से लेकर टर्मिनल कमांड तक! ChatGPT अब करेगा आपके ऑफिस के सारे काम, ऐसे करें यूज…

ChatGPT Agent / Image Source: IBC24

Modified Date: July 18, 2025 / 12:40 pm IST
Published Date: July 18, 2025 12:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • OpenAI ने ChatGPT Agent लॉन्च किया
  • टॉप फीचर्स: वेब ब्राउजिंग, रिसर्च, प्रेजेंटेशन बनाना, शॉपिंग कार्ट में आइटम जोड़ना
  • कई टास्क अपने आप करता है

ChatGPT Agent: – अगर आप ऑनलाइन रिसर्च, शॉपिंग या प्रेजेंटेशन बनाने में घंटों खर्च करते हैं, तो ChatGPT Agent आपके लिए गेम-चेंजर हो सकता है। OpenAI ने हाल ही में इस नए फीचर को लॉन्च किया है, जो आपके लिए कई काम अपने आप कर सकता है। ये सिर्फ सवालों के जवाब देने वाला चैटबॉट नहीं है, बल्कि एक ऐसा AI है जो आपके कमांड पर वेबसाइट्स ब्राउज कर सकता है, सामान खरीदने में मदद कर सकता है और यहाँ तक कि PowerPoint स्लाइड्स भी बना सकता है।

इसके स्पेसिफिकेशन और टेक डिटेल

ChatGPT Agent एक यूनिफाइड AI सिस्टम है, जो OpenAI के दो पुराने फीचर्स  Operator और Deep Research को मिलाकर बनाया गया है।

  • Operator: ये वेब ब्राउज कर सकता है, क्लिक कर सकता है, स्क्रॉल कर सकता है और फॉर्म भर सकता है।
  • Deep Research: ये इंटरनेट से ढेर सारी जानकारी जुटाकर उसका विश्लेषण करता है।
  • ChatGPT की ताकत: इसका कन्वर्सेशनल स्किल इसे यूजर-फ्रेंडली बनाता है।

ये टूल अपने “वर्चुअल कंप्यूटर” पर काम करता है, यानी ये आपके डिवाइस को कंट्रोल नहीं करता, बल्कि अपने क्लाउड-बेस्ड सिस्टम में टास्क करता है। इसमें वेब ब्राउजर, टर्मिनल और API इंटीग्रेशन की सुविधा है, जिससे ये Gmail, Google Calendar जैसे ऐप्स से कनेक्ट हो सकता है।

ChatGPT Agent: कीमत

ChatGPT Agent अभी Pro ($200/महीना), Plus ($20/महीना) और Team ($30/महीना) सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है। Pro यूजर्स को 400 मैसेज/महीना और बाकी को 40 मैसेज/महीना मिलते हैं। भारत में ये फीचर 17 जुलाई 2025 से रोलआउट हो चुका है, लेकिन अभी केवल पेड यूजर्स के लिए है। फ्री यूजर्स के लिए इसकी उपलब्धता की कोई पक्की खबर नहीं है। Enterprise और Education यूजर्स को आने वाले हफ्तों में एक्सेस मिलेगा।

लेखक के बारे में

A tech enthusiast, I am eager to dive into the world of internet. I have been in the field of blogging and digital marketing for almost 4 years. I am a Junior DME in IBC24.