ChatGPT Go: कोई UPI पेमेंट का ऑप्शन ढूंढ रहा, किसी का ट्रांजैक्शन रुका, देखिए कैसे ChatGPT GO ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी!

OpenAI ने आज से सभी भारतीयों के लिए ChatGPT Go को मुफ्त कर दिया है, जिसका सब्सक्रिप्शन एक साल तक चलेगा। कई लोगों ने तुरंत इस ऑफर को क्लेम किया, जबकि कुछ यूजर्स को तकनीकी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके चलते ChatGPT Go X प्लेटफॉर्म पर टॉप-10 में ट्रेंड कर रहा है।

ChatGPT Go: कोई UPI पेमेंट का ऑप्शन ढूंढ रहा, किसी का ट्रांजैक्शन रुका, देखिए कैसे ChatGPT GO ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी!

(ChatGPT Go, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: November 4, 2025 / 05:49 pm IST
Published Date: November 4, 2025 5:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • OpenAI ने भारत में ChatGPT Go को 1 साल तक मुफ्त किया।
  • मंथली प्लान की कीमत 399 रुपये, सालाना बचत 4788 रुपये।
  • मुफ्त सब्सक्रिप्शन के लिए कार्ड या UPI डिटेल्स आवश्यक।

नई दिल्ली: ChatGPT Go: OpenAI ने भारत में अपने महंगे ChatGPT Go प्लान को मुफ्त कर दिया है। अब भारतीय यूजर्स एक साल तक इसका सब्सक्रिप्शन बिना किसी शुल्क के इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऑफर से हर यूजर को लगभग 4788 रुपये की बचत होगी, क्योंकि मंथली प्लान की कीमत 399 रुपये है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स की शिकायत

X प्लेटफॉर्म (पूर्व ट्विटर) पर कई यूजर्स ने साझा किया कि वे ChatGPT Go का मुफ्त सब्सक्रिप्शन क्लेम करने में कठिनाई का सामना कर रहे हैं। कई लोगों ने स्क्रीनशॉट्स शेयर किए और बताया कि पेमेंट अप्रूवल के स्टेज पर प्रोसेस अटक रहा है। इस कारण से कुछ यूजर्स अब भी सब्सक्रिप्शन क्लेम नहीं कर पा रहे हैं।

मुफ्त सब्सक्रिप्शन के लिए बैंकिंग डिटेल्स जरूरी

ChatGPT Go का फ्री सब्सक्रिप्शन क्लेम करने के लिए यूजर्स को बैंकिंग डिटेल्स प्रदान करनी होंगी। इसके लिए दो विकल्प हैं, जिसमें क्रेडिट/डेबिट कार्ड: कार्ड डिटेल्स भरने के बाद भी कोई पेमेंट नहीं करना होगा। यह सिर्फ 12 महीने के फ्री ट्रायल के लिए वेरिफिकेशन है और UPI ID डालकर वेरिफिकेशन करना होगा। UPI ऐप पर नोटिफिकेशन आएगा और कंफर्म करने के बाद ही प्रोसेस पूरा होगा।

 ⁠

अप्रूव पेमेंट में लोग फंस रहे

UPI या कार्ड वेरिफिकेशन के बाद भी कई यूजर्स अप्रूव पेमेंट स्टेज पर फंस रहे हैं। यूजर्स नोटिफिकेशन पर कंफर्मेशन देते हैं, लेकिन पोर्टल पर प्रोसेस पूरा नहीं हो रहा। इसके कारण मुफ्त सब्सक्रिप्शन अभी कुछ यूजर्स के लिए क्लेम नहीं हो पा रहा है।

डेबिट/क्रेडिट कार्ड से विकल्प

यूजर्स क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके भी फ्री सब्सक्रिप्शन क्लेम कर सकते हैं। इस प्रोसेस में कोई पेमेंट नहीं लिया जाएगा। एक साल का फ्री ट्रायल पूरा होने के बाद ही चार्ज लिया जाएगा। अगर चाहें, तो यूजर्स सब्सक्रिप्शन को किसी भी समय रोक भी सकते हैं।

 

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।