ChatGPT Go: कोई UPI पेमेंट का ऑप्शन ढूंढ रहा, किसी का ट्रांजैक्शन रुका, देखिए कैसे ChatGPT GO ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी!
OpenAI ने आज से सभी भारतीयों के लिए ChatGPT Go को मुफ्त कर दिया है, जिसका सब्सक्रिप्शन एक साल तक चलेगा। कई लोगों ने तुरंत इस ऑफर को क्लेम किया, जबकि कुछ यूजर्स को तकनीकी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके चलते ChatGPT Go X प्लेटफॉर्म पर टॉप-10 में ट्रेंड कर रहा है।
(ChatGPT Go, Image Credit: Meta AI)
- OpenAI ने भारत में ChatGPT Go को 1 साल तक मुफ्त किया।
- मंथली प्लान की कीमत 399 रुपये, सालाना बचत 4788 रुपये।
- मुफ्त सब्सक्रिप्शन के लिए कार्ड या UPI डिटेल्स आवश्यक।
नई दिल्ली: ChatGPT Go: OpenAI ने भारत में अपने महंगे ChatGPT Go प्लान को मुफ्त कर दिया है। अब भारतीय यूजर्स एक साल तक इसका सब्सक्रिप्शन बिना किसी शुल्क के इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऑफर से हर यूजर को लगभग 4788 रुपये की बचत होगी, क्योंकि मंथली प्लान की कीमत 399 रुपये है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स की शिकायत
X प्लेटफॉर्म (पूर्व ट्विटर) पर कई यूजर्स ने साझा किया कि वे ChatGPT Go का मुफ्त सब्सक्रिप्शन क्लेम करने में कठिनाई का सामना कर रहे हैं। कई लोगों ने स्क्रीनशॉट्स शेयर किए और बताया कि पेमेंट अप्रूवल के स्टेज पर प्रोसेस अटक रहा है। इस कारण से कुछ यूजर्स अब भी सब्सक्रिप्शन क्लेम नहीं कर पा रहे हैं।
मुफ्त सब्सक्रिप्शन के लिए बैंकिंग डिटेल्स जरूरी
ChatGPT Go का फ्री सब्सक्रिप्शन क्लेम करने के लिए यूजर्स को बैंकिंग डिटेल्स प्रदान करनी होंगी। इसके लिए दो विकल्प हैं, जिसमें क्रेडिट/डेबिट कार्ड: कार्ड डिटेल्स भरने के बाद भी कोई पेमेंट नहीं करना होगा। यह सिर्फ 12 महीने के फ्री ट्रायल के लिए वेरिफिकेशन है और UPI ID डालकर वेरिफिकेशन करना होगा। UPI ऐप पर नोटिफिकेशन आएगा और कंफर्म करने के बाद ही प्रोसेस पूरा होगा।
अप्रूव पेमेंट में लोग फंस रहे
UPI या कार्ड वेरिफिकेशन के बाद भी कई यूजर्स अप्रूव पेमेंट स्टेज पर फंस रहे हैं। यूजर्स नोटिफिकेशन पर कंफर्मेशन देते हैं, लेकिन पोर्टल पर प्रोसेस पूरा नहीं हो रहा। इसके कारण मुफ्त सब्सक्रिप्शन अभी कुछ यूजर्स के लिए क्लेम नहीं हो पा रहा है।
डेबिट/क्रेडिट कार्ड से विकल्प
यूजर्स क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके भी फ्री सब्सक्रिप्शन क्लेम कर सकते हैं। इस प्रोसेस में कोई पेमेंट नहीं लिया जाएगा। एक साल का फ्री ट्रायल पूरा होने के बाद ही चार्ज लिया जाएगा। अगर चाहें, तो यूजर्स सब्सक्रिप्शन को किसी भी समय रोक भी सकते हैं।
Tried upgrading to ChatGPT Go.
But got stuck at “Approve Payment” 3 times.
I demand my ₹3 back, @OpenAI @sama asp.🤣 pic.twitter.com/QsI3gs2Ao6— Abhishek (@MortalAbhishek) November 4, 2025
इन्हें भी पढ़ें:
- Kartik Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा की रात करें ये खास उपाय, राहु, केतु और शनि का अशुभ प्रभाव तुरंत होगा समाप्त!
- BLO aur BLA Mein Kya Antar Hai: BLO और BLA में क्या फर्क है? बूथ पर कौन करता है वोटरों की मदद और कौन राजनीतिक दल की निगरानी…
- Oppo Reno 15 launch: Geekbench लिस्ट ने खोल दी राज की पोल, Oppo Reno 15 200MP कैमरा और धांसू बैटरी के साथ भारत में जल्द…

Facebook



