Home » Tech News » Chhath Puja 2025: Celebrate Chhath digitally from home without going to the ghats! Create your favorite puja photos on Google!
Chhath Puja 2025: घाट गए बिना घर बैठे डिजिटल अंदाज में मनाएं छठ का उत्सव! गूगल पर ऐसे करें अपनी पसंदीदा पूजा फोटो तैयार
छठ पूजा पर घाट न जा पाने वालों के लिए गूगल जेमिनी एआई का नया टूल बेहद मददगार है। इसकी सहायता से आप घर बैठे ही त्योहार से जुड़ी खूबसूरत तस्वीरें बना सकते हैं। बस कमांड देते समय सही शब्दों और डिटेल्स का ध्यान रखें, ताकि फोटो वास्तविक जैसी दिखे।
Publish Date - October 27, 2025 / 02:45 PM IST,
Updated On - October 27, 2025 / 02:45 PM IST
(Chhath Puja 2025, Image Credit: Google Gemini AI)
HIGHLIGHTS
गूगल का ‘Nano Banana’ फीचर छठ पर्व पर हुआ ट्रेंडिंग।
घर बैठे बनाएं घाट जैसी छठ पूजा की तस्वीरें।
प्रॉम्प्ट डालते ही एआई बनाए रियलिस्टिक फोटो।
Chhath Puja 2025: छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है। आज यानी 27 अक्टूबर को संध्या का पहला अर्घ्य दिया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन जो लोग किसी कारणवश छठ घाट पर नहीं जा पा रहे हैं, उनके लिए गूगल ने खास सौगात दी है। गूगल जेमिनी एआई का नया फीचर ‘Nano Banana’ आपकी मदद से ऐसी तस्वीरें बना सकती है जो असली फोटो जैसी दिखे। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने घर बैठे ही पारंपरिक छठ पूजा के दृश्यों वाली फोटो क्रिएट कर सकते हैं।
क्या है नैनो बनाना?
गूगल जेमिनी एआई का ‘नैनो बनाना’ फीचर हाल ही में लॉन्च हुआ है। यह एक इमेज जेनरेटिंग टूल है जो यूजर द्वारा दिए गए प्रॉम्प्ट (कमांड) के आधार पर फोटो तैयार करता है। लॉन्च के बाद से ही यह फीचर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। लोग अपने मनचाहे लोकेशन, कपड़े और माहौल के साथ रियलिस्टिक फेस्टिव तस्वीरें बना रहे हैं।
बिहार-यूपी के साथ अब पूरी दुनिया में मनाया जा रहा छठ
पहले छठ पूजा सिर्फ बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश तक सीमित थी, लेकिन अब यह त्योहार पूरे देश और विदेशों में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में बहुत से लोग जो विदेशों या मेट्रो सिटीज में हैं, AI टूल्स की मदद से आप घर बैठे ही अपने फेस्टिव लुक की तस्वीरें बना रहे हैं।
कैसे करें छठ पूजा वाली फोटो तैयार?
सबसे पहले गूगल जेमिनी ऐप या Google AI Studio पर जाएं।
वहां से ‘Nano Banana’ टूल को चुनें।
‘+’ आइकन दबाकर अपनी कोई साफ (clear) फोटो अपलोड करें।
अब प्रॉम्प्ट बॉक्स में वह दृश्य लिखें जो आप बनाना चाहते हैं – जैसे ‘सूर्यास्त के समय छठ घाट पर अर्घ्य देती महिला’।
प्रॉम्प्ट सबमिट करते ही आपकी मनचाही छठ पूजा फोटो कुछ ही सेकंड में तैयार हो जाएगी।
परफेक्ट AI फोटो के लिए ये टिप्स अपनाएं
प्रॉम्प्ट लिखते समय सटीक शब्दों का इस्तेमाल करें।
उदाहरण के लिए अगर आप सूर्य भगवान को अर्घ्य देती महिला या दीयों से सजे घाट का दृश्य चाहते हैं, तो यह बात कमांड में स्पष्ट रूप से लिखें।
रोशनी, कपड़े, माहौल या रेजोल्यूशन (4K, 8K) जैसी डिटेल्स जोड़ने से फोटो और बेहतर बनेगी।
हालांकि टूल हिंदी को समझता है, लेकिन अंग्रेजी में प्रॉम्प्ट देने से रिजल्ट ज्यादा प्रभावशाली मिलते हैं।
डिजिटल अंदाज में घर बैठे मनाएं छठ का उत्सव
जो लोग इस बार जो लोग घाट तक नहीं जा पा रहे हैं वे भी इस AI तकनीक से छठ पूजा का आनंद ले सकते हैं। गूगल जेमिनी का ‘नैनो बनाना’ टूल न केवल आपकी क्रिएटिविटी को बढ़ाता है, बल्कि आपको एक डिजिटल घाट अनुभव भी देता है। तैयार की गई तस्वीरें आप आसानी से सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं और त्योहार की खुशी सबसे साथ बांट सकते हैं।