DigiLocker New Feature: पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए लंबी लाइन लगाने की झंझट खत्म! DigiLocker लाया नया फीचर, अब घर बैठे करें सबकुछ मिनटों में

DigiLocker में नया फीचर जुड़ गया है, जिससे अब घर बैठे पासपोर्ट वेरिफिकेशन किया जा सकेगा। इसके जरिए आप अपने पासपोर्ट से जुड़े डॉक्यूमेंट्स को आसानी से वेरिफाई कर सकते हैं, जिससे लंबी कतारों और समय की बचत होगी।

DigiLocker New Feature: पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए लंबी लाइन लगाने की झंझट खत्म! DigiLocker लाया नया फीचर, अब घर बैठे करें सबकुछ मिनटों में

(DigiLocker New Feature/ Image Credit: X)

Modified Date: December 4, 2025 / 01:13 pm IST
Published Date: December 4, 2025 1:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • DigiLocker में जुड़ा नया पासपोर्ट वेरिफिकेशन फीचर।
  • उपयोगकर्ता अब घर बैठे अपने पासपोर्ट डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई कर सकते हैं।
  • सुविधा शुरू हुई MeitY, MEA और NeGD के सहयोग से।

DigiLocker New Feature: अब DigiLocker में एक और महत्वपूर्ण फीचर जुड़ गया है। इसके जरिए उपयोगकर्ता अपने पासपोर्ट को सीधे घर बैठे वेरिफाई कर सकते हैं। अब पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए किसी सरकारी केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं है। स्मार्टफोन या कम्प्यूटर से यह काम आसानी से किया जा सकता है।

सरकारी सहयोग और लॉन्च

यह नया फीचर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY), विदेश मंत्रालय (MEA) और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) के सहयोग से शुरू किया गया है। डिजिलॉकर ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की। इस पहल से ई-गवर्नेंस की सेवाओं को और भी आसान और डिजिटल बनाया गया है।

पासपोर्ट सत्यापन रिकॉर्ड (PVR) की सुविधा

अब भारतीय नागरिक अपने पासपोर्ट सत्यापन रिकॉर्ड (PVR) को सीधे DigiLocker से प्राप्त कर सकते हैं। जैसे आप पहले अपने आधार, पैन कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज DigiLocker में सुरक्षित रखते थे, अब पासपोर्ट भी उसी तरह सुरक्षित रखा जा सकेगा। यह सुविधा पासपोर्ट जारी करने और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया को सरल बनाती है।

 ⁠

DigiLocker क्या है?

DigiLocker एक सरकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहां आप अपने निजी और सरकारी दस्तावेज सुरक्षित रख सकते हैं। यह आपके आधार कार्ड से लिंक होता है और इसमें ड्राइविंग लाइसेंस, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, डिग्री और अन्य दस्तावेज स्टोर किए जा सकते हैं।

कौन-कौन ले सकते हैं फायदा?

DigiLocker में यह सुविधा ऐसे उपयोगकर्ताओं के लिए बेहद मददगार है जो जॉब आवेदन, वीज़ा प्रोसेसिंग, पुलिस वेरिफिकेशन और अन्य सरकारी फॉर्मलिटीज के लिए पासपोर्ट सत्यापन कराना चाहते हैं। अब नागरिक अपने डॉक्यूमेंट्स का सत्यापन आसानी से घर बैठे कर सकेंगे।

DigiLocker में PVR कैसे करें इस्तेमाल

पासपोर्ट वेरिफिकेशन करने के लिए DigiLocker ऐप या वेबसाइट में लॉग-इन करें। वेरिफिकेशन ऑप्शन में जाकर अपने नाम, जन्मतिथि, पता जैसी जानकारियां सत्यापित करें। DigiLocker में मौजूद अन्य डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार, पैन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि भी इसी प्रक्रिया से वेरिफाई किए जा सकते हैं। साइबर सुरक्षा की दृष्टि से केवल अधिकृत DigiLocker ऐप या वेबसाइट का ही उपयोग करें। नकली ऐप डाउनलोड करने से आपकी निजी जानकारी और दस्तावेज साइबर अपराधियों तक पहुंच सकते हैं।

 

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।