Facebook New Rule: फेसबुक पर कॉपी-पेस्ट की आदत? नए नियम सुन लो, वरना अकाउंट और कमाई दोनों जाएंगे!

क्या आप फेसबुक पर दूसरों का कंटेंट बिना क्रेडिट शेयर करते हैं? अब सावधान हो जाइए! मेटा ने 2025 में नए नियम लागू किए हैं, जिसके तहत कॉपी-पेस्ट करने वालों की रीच और कमाई पर पाबंदी लग सकती है। ओरिजिनल क्रिएटर्स को मिलेगा ज्यादा फायदा। जानें क्या है पूरा मामला और कैसे रहें सुरक्षित।

Facebook New Rule: फेसबुक पर कॉपी-पेस्ट की आदत? नए नियम सुन लो, वरना अकाउंट और कमाई दोनों जाएंगे!

Facebook New Rule / Image Source: IBC24

Modified Date: July 17, 2025 / 03:24 pm IST
Published Date: July 17, 2025 3:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 2025 की पहली छमाही में लागू हुए नए नियम
  • डुप्लिकेट कंटेंट की पहचान
  • ओरिजिनल क्रिएटर्स को बढ़ावा देगा

Facebook New Rule:- फेसबुक पर फोटो, वीडियो या टेक्स्ट शेयर करने की आदत तो हम सभी को है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसी और का कंटेंट बिना क्रेडिट चुराना अब भारी पड़ सकता है? अगर आप भी इस कन्फ्यूजन में हैं कि फेसबुक के नए नियम क्या हैं और ये आप पर कैसे असर डालेंगे, तो ये खबर आपके लिए बहुत ही आवश्यक है। आइए, इसे आसान भाषा में समझते हैं।

Facebook New Rule: नियम क्या हैं?

मेटा ने फेसबुक के लिए सख्त नियम लागू किए हैं, जिसका मकसद है डुप्लिकेट और स्पैमी कंटेंट को रोकना। अगर आप किसी और का फोटो, वीडियो या टेक्स्ट बिना इजाज़त या क्रेडिट के बार-बार शेयर करते हैं, तो आपके अकाउंट की रीच कम हो सकती है, मॉनिटाइजेशन बंद हो सकता है, या अकाउंट भी हटाया जा सकता है। मेरे अनुभव के हिसाब से, ये कदम ओरिजिनल क्रिएटर्स को उनका हक दिलाने के लिए उठाया गया है, जो लंबे समय से कॉपी-पेस्ट की समस्या से परेशान थे।

5 लाख से ज्यादा अकाउंट्स पर कार्रवाई की

फेसबुक ने अपनी तकनीक को अपग्रेड किया है ताकि डुप्लिकेट कंटेंट को आसानी से पकड़ा जा सके। कंपनी की आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक:

 ⁠
  • डुप्लिकेट कंटेंट की पहचान: फेसबुक का सिस्टम अब कॉपी किए गए फोटो, वीडियो या टेक्स्ट को डिटेक्ट करेगा।
  • ऑटोमैटिक लिंकिंग: टेस्टिंग के तहत, डुप्लिकेट कंटेंट पर ओरिजिनल सोर्स का लिंक जोड़ा जाएगा।
  • सजा का प्रावधान: बार-बार कॉपी करने वाले अकाउंट्स की रीच घटेगी, मॉनिटाइजेशन रुक सकता है, और कुछ मामलों में अकाउंट डिलीट हो सकता है।

2025 की पहली छमाही में मेटा ने 5 लाख से ज्यादा अकाउंट्स पर कार्रवाई की, जो फर्जी एंगेजमेंट या कॉपी-पेस्ट में शामिल थे।

मेटा का ये नया कदम फेसबुक को और बेहतर बनाने की दिशा में है। ओरिजिनल क्रिएटर्स को अब उनकी मेहनत का फल मिलेगा, और कॉपी-पेस्ट करने वालों को सबक। अगर आप फेसबुक पर एक्टिव हैं, तो सावधानी बरतें और क्रेडिट देना न भूलें। मेरे हिसाब से, ये नियम लंबे समय में प्लेटफॉर्म को और क्रिएटिव बनाएंगे।


लेखक के बारे में

A tech enthusiast, I am eager to dive into the world of internet. I have been in the field of blogging and digital marketing for almost 4 years. I am a Junior DME in IBC24.