Gemini AI: घर सजाना हुआ आसान, Google का Mixboard बनाएगा आपके ख्यालों का डिजाइन

Google New Tool AI Mixboard: Google का नया AI टूल, मिक्सबोर्ड, आपके रचनात्मक विचारों को विजुअल रूप देता है। यह जेमिनी 2.5 फ्लैश मॉडल पर आधारित है, और आपको बस अपने विचार टाइप करने होते हैं, जिसके बाद यह तुरंत इमेज और कॉन्सेप्ट्स जेनरेट करता है।

Gemini AI: घर सजाना हुआ आसान, Google का Mixboard बनाएगा आपके ख्यालों का डिजाइन

Image Source: Screengrab/GeminiAI/IBC24

Modified Date: September 25, 2025 / 11:34 am IST
Published Date: September 25, 2025 9:32 am IST
HIGHLIGHTS
  • इमेजिनेशन को तस्वीरों में बदलने वाला AI टूल लांच हुआ।
  • Mixboard आपके टेक्स्ट आइडियाज को तुरंत विज़ुअल बोर्ड में बदलता है।
  • Gemini 2.5 Flash मॉडल पर आधारित ये टूल खास क्रिएटिव यूज़ के लिए है।
  • यूज़र टेक्स्ट या इमेज अपलोड कर AI से कस्टम इमेज जनरेट करा सकते हैं।

Gemini AI: क्या आपने कभी अपने सपनों के घर के बारे में सोचा है, जहाँ दीवारों पर चटकीले रंग हों, आगे छोटा-सा लॉन हो, और बीच में एक खास जगह हो जहाँ शाम की चाय का मज़ा दोगुना हो जाए? ऐसा सोचते हुए उसे कागज पर उतारना या दोस्तों को समझाना कितना मुश्किल लगता है ना? लेकिन अब गूगल ने इस मुश्किल काम को आसान बना दिया है। गूगल एक ऐसा टूल लाया है, जो आपकी ये सारी कल्पनाएं तुरंत तस्वीरों में बदल देता है। आइये जानते हैं इस नए आए टूल की खासियत..

मिक्सबोर्ड क्या है और कैसे काम करता है?

इस टूल का नाम है मिक्सबोर्ड। ये नया AI टूल जेमिनी 2.5 फ्लैश मॉडल पर चलता है और आपके आइडियाज को एक बोर्ड पर सजाता है। मिक्सबोर्ड गूगल लैब्स का एक नया एक्सपेरिमेंट है, जो AI की मदद से आपके आइडियाज को विजुअल बोर्ड में बदल देता है। ये खासतौर पर घर की सजावट, पार्टी प्लानिंग या खुद से कुछ बनाने (DIY) के लिए बना है। आप बस कुछ शब्द टाइप करें, जैसे – “मेरा कमरा हरा-भरा कैसे लगे?” और ये तुरंत कई तस्वीरें बनाकर आपको देगा। ये टूल अमेरिका में अभी पब्लिक बीटा के रूप में उपलब्ध है। Google ने इससे पहले भी ऐसे कई AI टूल्स लॉन्च किए हैं, लेकिन ये टूल क्रिएटिविटी को इतना आसान बनाता है कि लगता है जैसे आपका दिमाग सीधे स्क्रीन पर अपनी सोच उकेर रहा है।

 ⁠

इस टूल का इस्तेमाल करना कितना आसान है?

Gemini AI: इस टूल का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। आप एक खाली बोर्ड पर कुछ लिखकर शुरू कर सकते हैं या पहले से बने टेम्पलेट्स भी चुन सकते हैं। मान लीजिए, आप दिवाली की पार्टी प्लान कर रहे हैं। आप लिखेंगे, “दिवाली के लिए लिविंग रूम में फूलों की सजावट”। AI तुरंत कई तस्वीरें जेनरेट करेगा और आपको ढेरों आइडिया देगा। अगर आपके पास अपनी कोई फोटो है, तो उसे अपलोड करिए और AI से कहिए, “मेरी इस दीवार पर लाइट्स लगा दो।” फिर ये आपकी मनचाही तस्वीर बना देगा।

इससे पहले भी गूगल ने इसके जैसा ही एक फीचर जैमिनी बनाना ट्रेंड लांच किया था। ये फीचर भी बहुत ट्रेंड किया था। इसमें यूजर अपनी तस्वीर अपलोड कर सकते हैं और एक प्रॉम्प्ट है जिसके आधार पर AI एक नई इमेज जनरेट करता है, जहां लोग अपनी तस्वीरों को छोटे-छोटे, चमकदार और कार्टून जैसे दिखने वाले 3D डिजिटल फिगरिन्स बनाएं। इन्हें गूगल के नए Gemini 2.5 Flash Image टूल से बनाया जा रहा है। मजेदार बात ये है कि ऑनलाइन कम्युनिटी ने इन फिगरिन्स को मजाकिया अंदाज में “Nano Banana” नाम दिया, जो सोशल मीडिया पर बहुत चला।

Read More: Perplexity AI News: भारतीय AI कंपनी का क्रांतिकारी AI ब्राउजर ‘Comet’ आया मैदान में, क्या Google Chrome को देगी कड़ी टक्कर?

Read More: iPhone 17e launch Date: सस्ते में मिलेगा महंगे आईफोन जैसा एक्सपीरियंस… Apple ला रहा है iPhone 17e, जानिए फीचर्स और लॉन्च डेट


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।