(HMD Vibe 2/ Image Credit: HMD X)
HMD Vibe 2: HMD अपने नए स्मार्टफोन HMD Vibe 2 को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। इस अपकमिंग फोन की जानकारी टिप्स्टर HMD_MEME’S ने X (ट्विटर) पर शेयर की है। लीक के मुताबिक यह फोन बजट सेगमेंट में उतारा जा सकता है।
लीक रिपोर्ट के मुताबिक HMD Vibe 2 में 6.75 इंच का IPS डिस्प्ले मिल सकता है, जो HD+ रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। फोन में 4GB रैम के साथ Unisoc T7200 4G प्रोसेसर दिए जाने की संभावना है।
फोन को 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट भी मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा और 0.8MP सेकेंडरी सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 2MP या 5MP फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है।
HMD Vibe 2 में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 10W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन के Android 15 पर चलने की उम्मीद है। इसकी कीमत भी पुराने HMD Vibe की तरह बजट रेंज में रखी जा सकती है, जिससे यह किफायती स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देने वाली है।
HMD Vibe 2
– IPS LCD 6.75″ HD+, 90Hz
– 50MP + 0.8MP + 2MP / 5MP
– Unisoc T7200
– 4GB + 128GB, 256GB w Up to 256GB Micro SD
– 5,000mAh, 10W
– Android 15
– Titanium Black, Titanium Light pic.twitter.com/Y0BYijakHR— HMD_MEME’S (@smashx_60) December 14, 2025