HMD Vibe 2: HMD ला रहा धमाकेदार फोन! इस नए स्मार्टफोन में मिलेगा 50MP कैमरा, जानिए और क्या है खास?

लीक रिपोर्ट के मुताबिक HMD का नया स्मार्टफोन 6.75 इंच IPS डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें HD+ रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। फोन में 4GB रैम दिए जाने की भी संभावना है।

  •  
  • Publish Date - December 21, 2025 / 02:34 PM IST,
    Updated On - December 21, 2025 / 02:38 PM IST

(HMD Vibe 2/ Image Credit: HMD X)

HIGHLIGHTS
  • 6.75 इंच HD+ IPS डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट।
  • Unisoc T7200 4G प्रोसेसर से लैस बजट फोन।
  • 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप।

HMD Vibe 2: HMD अपने नए स्मार्टफोन HMD Vibe 2 को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। इस अपकमिंग फोन की जानकारी टिप्स्टर HMD_MEME’S ने X (ट्विटर) पर शेयर की है। लीक के मुताबिक यह फोन बजट सेगमेंट में उतारा जा सकता है।

डिस्प्ले और परफॉर्मेंस की जानकारी

लीक रिपोर्ट के मुताबिक HMD Vibe 2 में 6.75 इंच का IPS डिस्प्ले मिल सकता है, जो HD+ रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। फोन में 4GB रैम के साथ Unisoc T7200 4G प्रोसेसर दिए जाने की संभावना है।

कैमरा और स्टोरेज फीचर्स

फोन को 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट भी मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा और 0.8MP सेकेंडरी सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 2MP या 5MP फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है।

बैटरी, सॉफ्टवेयर और कीमत का अनुमान

HMD Vibe 2 में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 10W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन के Android 15 पर चलने की उम्मीद है। इसकी कीमत भी पुराने HMD Vibe की तरह बजट रेंज में रखी जा सकती है, जिससे यह किफायती स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देने वाली है।

 

इन्हें भी पढ़ें:

HMD Vibe 2 कब लॉन्च होगा?

HMD Vibe 2 की लॉन्च डेट अभी आधिकारिक नहीं है, लेकिन लीक के अनुसार यह जल्द ही बाजार में पेश किया जा सकता है।

HMD Vibe 2 में डिस्प्ले कैसा मिलेगा?

फोन में 6.75 इंच का IPS डिस्प्ले, HD+ रेजॉलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलने की संभावना है।

HMD Vibe 2 में कैमरा कितना दमदार होगा?

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।

फोन की बैटरी और चार्जिंग कितनी होगी?

फोन में 5000mAh बैटरी दी जा सकती है, जो 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करेगी।