iPhone 17 Top Features: सबसे आगे निकला iPhone 17, फीचर्स इतने एडवांस कि बाकी फोन्स रह गए पीछे, आप भी हो जाएंगे दीवाने

iPhone 17 को शानदार अपग्रेड्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें बड़ा और ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले दिया गया है। परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए नया पावरफुल चिपसेट लगाया गया है, जिससे यूजर्स को पहले से तेज और स्मूद अनुभव मिलेगा।

iPhone 17 Top Features: सबसे आगे निकला iPhone 17, फीचर्स इतने एडवांस कि बाकी फोन्स रह गए पीछे, आप भी हो जाएंगे दीवाने

(iPhone 17 Top Features,Image Credit: apple)

Modified Date: October 12, 2025 / 05:13 pm IST
Published Date: October 12, 2025 5:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 6.3 इंच का ब्राइट और बड़ा डिस्प्ले
  • A19 चिपसेट से 40% तेज परफॉर्मेंस
  • 48MP कैमरा + नई स्क्वेयर सेल्फी सेंसर टेक्नोलॉजी

नई दिल्ली: iPhone 17 Top Features: Apple ने हाल ही में अपने मेगा इवेंट में iPhone 17 सीरीज को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। इस बार सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला मॉडल iPhone 17 (स्टैंडर्ड वेरिएंट) है। हर साल के मुकाबले इस बार कंपनी ने इस स्टैंडर्ड मॉल में कई ऐसे बदलाव किए हैं, जो पहले सिर्फ प्रो मॉडल्स में देखने को मिलते थे।

बड़ा और ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले

iPhone 17 का डिस्प्ले इस बार काफी अपग्रेड किया गया है:

  • डिस्प्ले साइज बढ़कर 6.1 इंच से 6.3 इंच कर दिया गया है।
  • ProMotion टेक्नोलॉजी और Always-On Display जैसे प्रीमियम फीचर्स अब स्टैंडर्ड वर्जन में भी
  • डिस्प्ले पर एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग, जिससे आउटडोर में विजिबिलिटी बेहतर
  • स्क्रैच प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield 2 का इस्तेमाल

A19 चिपसेट के साथ दमदार परफॉर्मेंस

  • iPhone 17 में नया और तेज Apple A19 चिपसेट दिया गया है, जो 6-कोर CPU के साथ आता है।
  • iPhone 13 के मुकाबले 2 गुना तेज
  • iPhone 15 से 40% बेहतर परफॉर्मेंस
  • बेहतर कनेक्टिविटी के लिए Apple का इन-हाउस N1 वाईफाई और ब्लूटूथ मॉडम

सेल्फी कैमरा और 48MP रियर लेंस

कैमरा क्वालिटी के मामले में भी iPhone 17 काफी आगे निकला है:

 ⁠
  • रियर में 48MP का Fusion कैमरा, जो शानदार डिटेल और कलर कैप्चर करता है।
  • नए फीचर में एक ही समय पर फ्रंट और रियर कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग
  • सेल्फी कैमरा में पहली बार स्क्वेयर शेप सेंसर, जिससे बिना फोन घुमाए किसी भी ओरिएंटेशन में ली जा सकती है सेल्फी

कीमत में मामूली बढ़ोतरी

  • इतनी सारी अपग्रेड्स के बावजूद iPhone 17 की कीमत में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है।
  • बेस वेरिएंट की कीमत भारत में 82,900 रुपये रखी गई है।
  • यह पिछले साल की कीमत से केवल 4% अधिक है, जो प्रीमियम फोन सेगमेंट में मामूली बढ़ोतरी मानी जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।