iPhone Air: Apple वालों ने तो हद कर दी, सवा लाख के नए iPhone पर मचा इंटरनेट पर बवाल

iPhone Air: Apple वालों ने तो हद कर दी, सवा लाख के नए iPhone पर मचा इंटरनेट पर बवाल

iPhone Air: Apple वालों ने तो हद कर दी, सवा लाख के नए iPhone पर मचा इंटरनेट पर बवाल

(Slimmest Phone iPhone Air, Image Credit: Apple)

Modified Date: September 11, 2025 / 10:27 am IST
Published Date: September 11, 2025 10:18 am IST
HIGHLIGHTS
  • Apple का अब तक का सबसे पतला iPhone - सिर्फ 5.6mm मोटा।
  • 80% रिसाइकल्ड टाइटेनियम से बना iPhone Air।
  • बैटरी और हीटिंग को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना।

iPhone Air: Apple ने iPhone 17 सीरीज के साथ अब तक का सबसे पतला iPhone लॉन्च किया है, जिसका नाम iPhone Air रखा गया है। यह फोन परफॉर्मेंस में iPhone 17 Pro जैसा ही आउटलुक देता है, लेकिन इसका हार्डवेयर डिजाइन चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर इस पतले डिजाइन को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है, जिससे यह फोन काफी चर्चा में है।

Apple का सबसे पतला iPhone

iPhone Air: Apple ने अपनी iPhone 17 सीरीज के साथ अब तक का सबसे पतला आईफोन iPhone Air लॉन्च किया है। इसकी मोटाई मात्र 5.6mm है और कंपनी ने इसे 80% रिसाइकल्ड टाइटेनियम से तैयारी किया है। पतले और प्रीमियम डिजाइन के साथ ही यह डिवाइस देखने में तो आकर्षक है, लेकिन इसके हार्डवेयर डिजाइन और बैटरी को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
पतले डिजाइन में बैटरी बनी चुनौती

बैटरी और डिजाइन को लेकर उठे सवाल

iPhone Air: iPhone Air में Apple ने iPhone 17 Pro जैसा पावरफुल प्रोसेसर और 6.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया है। लेकिन, बेहद पतली बॉडी के कारण इस फोन में बड़ी बैटरी लगाना संभव नहीं हो पाया। टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि इतनी पतली डिवाइस में हीटिंग और बैटरी बैकअप जैसी समस्याएं होना तय है, क्योंकि इसमें वेपर चैंबर कूलिंग जैसी तकनीक को शामिल करना मुश्किल हो जाता है।

 ⁠

बैटरी को लेकर यूजर्स बोले- ये कैसा मजाक?

iPhone Air: Apple को भी इस बैटरी लिमिटेशन का ऐहसास है और इसी कारण से कंपनी एक पतला मैग्नेटिक पावरबैंक पेश किया है, जिसे iPhone Air के पीछे अटैच किया जा सकता है। लेकिन इस सॉल्यूशन पर भी सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। इस पर यूजर्स का कहना है कि पहले पतला फोन बेचो, फिर बैटरी लाइफ के लिए अलग से बैकअप लगवाओ – तो पतले फोन की क्या जरूरत?

सोशल मीडिया पर यूजर्स का फूटा गुस्सा

एक यूजर ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “Apple खुद ही प्रॉब्लम बना रहा है और खुद ही उसका सॉल्यूशन बेच रहा है।”
एक यूजर ने X पर लिखा, ‘Apple खुद की प्रॉब्लम बना रहा है और खुद ही उसका सॉल्यूशन बेच रहा है।’ वहीं, दूसरे ने कहा, ‘ अगर बैटरी चिपका ही देनी है, तो फिर इतना पैसा खर्च कर पतला फोन क्यों लें?’ तो तीसरे ने कहा, ‘Apple पगला गया है – कोई कमजोर बैटरी वाला फोन नहीं चाहता।’

कैमरा और कीमत भी बना बड़ा कारण

iPhone Air में जहां प्रोसेसर टॉप क्लास का है, वहीं इसमें केवल एक सिंगल कैमरा सेंसर मिलता है। कैमरा क्वालिटी iPhone 17 Pro जैसी नहीं है। ऊपर से इसकी कीमत करीब 1,19,000 रुपये है और बैटरी एक्सेसरी के लिए अलग से खर्च करना पड़ेगा, जो कई यूजर्स को बिलकुल पसंद नहीं आ रहा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।