(iPhone Display Cost/ Image Credit: Meta AI)
नई दिल्ली: iPhone को आज भी एक प्रीमियम और स्टाइलिश स्मार्टफोन माना जाता है, लेकिन यह बेहद नाजुक भी होता है। थोड़ी सी गलती और फोन हाथ से गिर जाए तो स्क्रीन टूटने का खतरा रहता है। भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में Apple सर्विस सेंटर जाने की सबसे आम वजहों में टूटा या क्रैक डिस्प्ले शामिल है। स्क्रीन खराब होने से न सिर्फ फोन इस्तेमाल करने में दिक्कत होती है, बल्कि इसकी री-सेल वैल्यू भी काफी कम हो जाती है।
Apple अपने ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर्स पर स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा देता है, लेकिन यह सस्ता नहीं होता। खासकर नए और Pro मॉडल iPhone यूज करने वालों के लिए रिपेयर का खर्च (iPhone Display Cost) काफी ज्यादा हो सकता है। स्क्रीन बदलवाने की कीमत (iPhone Display Cost) इस बात पर निर्भर करती है कि आपके पास कौन-सा मॉडल है और आपने AppleCare+ प्लान लिया है या नहीं।
अगर आपके iPhone पर AppleCare+ नहीं है, तो भारत में ऑफिशियल डिस्प्ले रिप्लेसमेंट काफी महंगा पड़ सकता है। iPhone 15 और 15 Plus की स्क्रीन बदलवाने पर करीब 28,000 से 33,000 रुपये तक खर्च आ सकता है। वहीं iPhone 15 Pro और Pro Max के लिए यह रकम 33,000 से 38,000 रुपये तक पहुंच सकती है। iPhone 14 सीरीज में यह खर्च लगभग 26,000 से 35,000 रुपये के बीच रहता है।
iPhone 13 सीरीज के लिए डिस्प्ले रिप्लेसमेंट की कीमत लगभग 22,000 से 29,000 रुपये तक होती है। iPhone 12 सीरीज में यह खर्च 20,000 से 26,000 रुपये तक पहुंच सकता है। वहीं iPhone SE (तीसरी जनरेशन) यूजर्स को स्क्रीन बदलवाने के लिए करीब 12,000 से 15,000 रुपये देने पड़ सकते हैं। इस कीमत में ओरिजिनल Apple OLED डिस्प्ले, True Tone सपोर्ट और वारंटी शामिल होती है।
अगर आपने AppleCare+ प्लान लिया है, तो स्क्रीन टूटने पर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं होती। इस स्थिति में सिर्फ 2,500 से 3,000 रुपये का ही चार्ज देना होता है। AppleCare+ के तहत हर साल दो बार accidental damage की रिपेयर सुविधा मिलती है, वो भी असली पार्ट्स और Apple के ट्रेनिंग प्राप्त टेक्नीशियन के जरिए। महंगे iPhone यूजर्स के लिए यह प्लान काफी फायदेमंद साबित होता है।
हालांकि लोकल रिपेयर शॉप्स पर स्क्रीन बदलवाना सस्ता लग सकता है, लेकिन इससे वारंटी खत्म होने, Face ID और डिस्प्ले क्वालिटी खराब होने का खतरा रहता है। Apple हमेशा ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर से ही रिपेयर कराने की सलाह देता है। अगर आपका iPhone काफी पुराना है और रिपेयर का खर्च (iPhone Display Cost) उसकी कीमत के बराबर पहुंच रहा है, तो नया iPhone लेना ज्यादा समझदारी हो सकती है। वहीं, नया फोन होने पर ऑफिशियल रिपेयर ही बेहतर विकल्प है।