Jio Free Google AI Pro Subscription: जियो यूजर्स अब बिना खर्च किए 18 महीने के लिए पाएं Google AI Pro सब्सक्रिप्शन, जानें क्लेम करने का पूरा प्रोसेस
रिलायंस जियो और गूगल की साझेदारी के तहत जियो यूजर्स अब 18 महीने तक Google AI Pro सब्सक्रिप्शन मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऑफर से यूजर्स को एआई टूल्स और एडवांस्ड फीचर्स का लाभ बिना किसी खर्च के मिलेगा।
(Jio Free Google AI Pro Subscription, Image Credit: Jio & Pixabay)
- जियो और गूगल की साझेदारी में 18 महीने का फ्री AI Pro सब्सक्रिप्शन।
- सभी उम्र के जियो 5G यूजर्स इसका लाभ ले सकते हैं।
- MyJio ऐप के जरिए आसानी से ऑफर क्लेम किया जा सकता है।
नई दिल्ली: Jio Free Google AI Pro Subscription: रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा ऑफर शुरू कर दिया है। अब सभी योग्य जियो यूजर्स 18 महीने तक Google AI Pro सब्सक्रिप्शन मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऑफर जियो और गूगल के सहयोग से पेश किया गया है, जिससे यूजर्स को जेमिनी AI मॉडल और अन्य एडवांस्ड AI फीचर्स तक फ्री एक्सेस मिलेगा।
कौन ले सकता है इसका लाभ?
पहले यह ऑफर केवल 18 से 25 साल के यूजर्स के लिए था, लेकिन अब इसे सभी उम्र के योग्य जियो यूजर्स के लिए खोल दिया गया है। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि यूजर के पास एक एक्टिव जियो 5G प्लान हो।
कैसे क्लेम करें यह ऑफर?
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में MyJio ऐप ओपन करें।
- ऐप के होम स्क्रीन या मेनू में JioEngage/Engage सेक्शन खोजें।
- Jio True 5G Welcome Offer या Google AI Pro से संबंधित बैनर पर टैप करें।
- Claim Now / Activate पर क्लिक करें।
- जरूरत पड़ने पर नियम और शर्तें पढ़कर ही स्वीकार करें।
- प्रक्रिया पूरी होने के बाद MyJio ऐप या Google One ऐप में ऑफर एक्टिव होने की पुष्टि दिखाई देगी।
इस ऑफर में क्या-क्या मिलेगा?
- यूजर को Google Gemini 2.5 Pro AI मॉडल का एक्सेस मिलेगा।
- Veo 3.1 टूल के साथ इमेज और वीडियो बनाने की सुविधा।
- Google ड्राइव, जीमेल और गूगल फोटोज के लिए 2TB क्लाउड स्टोरेज।
- NotebookLM टूल, रिसर्च और लेखन के लिए।
- एडवांस्ड AI फीचर्स का उपयोग मुफ्त में।
ऑफर एक्टिव होने के बाद कैसे पता चलेगा?
ऑफर एक्टिव होने के बाद यूजर का Google अकाउंट Google One AI Premium मेंबरशिप में अपडेट होगा। इसके तहत Gmail, Drive और Photos के लिए 2TB क्लाउड स्टोरेज मिलेगा और जेमिनी एडवांस्ड AI मॉडल की सभी प्रीमियम सुविधाओं तक पहुंच भी मिलेगी।
जरूरी बातें
यह ऑफर सिर्फ Jio True 5G यूजर्स के लिए है। ऑफर की कीमत अगर बाजार में ली जाए, तो यह लगभग 35,100 रुपये के बराबर है। ऑफर यूजर्स को AI टूल्स का 18 महीने तक मुफ्त उपयोग करने का मौका देता है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Lava Agni 4 launch Date: OLED स्क्रीन और दमदार फीचर्स के साथ Lava का स्मार्टफोन इस दिन भारत में होगा लॉन्च, कीमत जानकर यकीन नहीं होगा!
- iPhone 18 Launch Date: भारत में इस दिन आ रहा है iPhone 18, देखें लॉन्च डेट, शानदार कैमरा फीचर्स, नया डिजाइन और कीमत की पूरी जानकारी
- Reliance Power Share News: सोमवार को रिलायंस पावर के शेयर दिखा सकते हैं जबरदस्त मूव, कंपनी ने दिया बड़ा बयान!

Facebook



