Jio Latest Recharge Plan/Image Credit: IBC24 File Photo
Jio Latest Recharge Plan: भारत की प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी जियो अक्सर अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक प्लान लेकर आते रहा है। जियो के पास कई सस्ते से लेकर महंगे प्सान्स है, जिसमें यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार प्लान का लाभ उठा सकते हैं। इसी कड़ी में जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया लंबी अवधि का प्लान पेश किया है। इस प्लान की वैधता 11 महीने है और इसकी कीमत सिर्फ 895 रुपए है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित होगी जो हर महीने रिचार्ज नहीं करना चाहते और अपने सिम कार्ड को लंबी अवधि के लिए एक्टिव रखना चाहते हैं।
895 रुपए वाले प्लान में
Jio के इस प्लान में यूजर को सभी लोकल और STD नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा यूजर्स को हर 28 दिनों में 50 SMS और हर 28 दिनों में 2GB हाई-स्पीड डेटा जैसी सुविधाएं भी मिल रही है। हालांकि 24GB डेटा सभी यूजर्स के लिए उपयुक्त नहीं हो सकता, लेकिन यह उन लोगों के लिए सुविधाजनक रहेगा जो अपने नंबर का उपयोग केवल कॉलिंग या हल्की वेब ब्राउजिंग और आवश्यक काम के लिए करते हैं।
कौन उठा सकता है प्लान का लाभ
ध्यान दें कि, ये प्लान केवल कुछ यूजर्स के लिए मान्य है। 895 रुपए वाला ये रिचार्ज प्लान केवल Jio Phone और Jio Bharat Phone यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यानि इस प्लान का लाभ पाने के लिए आपके पास Jio फीचर फोन होना जरूरी है। ऐसे में अगर आप एक नियमित उपयोगकर्ता हैं जिसके पास Jio सिम कार्ड और स्मार्टफोन है, तो आप इन लाभों के लिए योग्य नहीं होंगे।