Moto G67 Power 5G Launch Date: 5 नवंबर को लॉन्च होगा Motorola का मिलिट्री ग्रेड स्मार्टफोन, शानदार 50MP कैमरा फीचर्स के साथ ढाई दिन की बैटरी लाइफ
Motorola जल्द ही भारत में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Moto G67 Power लॉन्च करने वाला है। इसमें 7000mAh बैटरी, 50MP Sony कैमरा, Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर और Android 15 सपोर्ट मिलेगा। फोन की पूरी लॉन्च डेट, फीचर्स और स्पेशल डिटेल्स जानने के लिए जरुर पढ़ें।
(Moto G67 Power 5G Launch Date, Image Credit: Motorola)
- 7000mAh बैटरी: दो दिन से ज्यादा बैकअप बिना चार्ज के।
- 50MP Sony कैमरा: लो-लाइट और 4K वीडियो में शानदार।
- Snapdragon 7s Gen 2: गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए पावरफुल।
नई दिल्ली: Moto G67 Power 5G Launch Date: Motorola मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में फिर से हलचल मचाने जा रहा है। कंपनी ने आधिकारिक पुष्टि की है कि Moto G67 Power भारत में 5 नवंबर 2025 को लॉन्च होगा। यह फो ‘Power’ सीरीज का नया अपग्रेड है और लंबी बैटरी लाइफ, दमदार परफॉर्मेंस और प्रीमियम डिजाइन का बेहतरीन मिश्रण पेश करता है।
7000mAh बैटरी: लंबे समय तक पावर
Moto G67 Power की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7000mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है, जो कंपनी के अनुसार 58 घंटे तक का बैकअप देती है। इसका मतलब है कि दो दिन से अधिक लगातार इस्तेमाल के बावजूद आपको पावर बैंक की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
दमदार परफॉर्मेंस और प्रोसेसर
फोन को Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ लैस किया गया है। यह चिपसेट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आती है और गेमिंग, मल्टीटास्किंग और हाई-परफॉर्मेंस ऐप्स को स्मूदली रन कराती है। इसके अलावा Android 15 इंटरफेस यूजर को फास्ट और सहज एक्सपीरियंस देता है।
कैमरा सेटअप
Moto G67 Power में 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 32MP 4K फ्रंट कैमरा दिया गया है। सभी कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। इस कीमत में इतने एडवांस्ड कैमरा फीचर्स मिलना बेहद खास है।
प्रीमियम डिजाइन और डिस्प्ले
फोन में 6.7-इंच FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले है, जिसे Corning Gorilla Glass 7i से सुरक्षा मिली है। इसके अलावा MIL-810H सर्टिफाइड बिल्ड फोन को डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट (IP64) बनाती है। Vegan Leather बैक फिनिश इसे प्रीमियम लुक देती है और Dolby Atmos स्टीरियो स्पीकर सिनेमैटिक ऑडियो अनुभव मिलेगा।
लॉन्च और कीमत
Moto G67 Power की कीमत अभी आधिकारिक रूप से नहीं आई है, लेकिन अनुमान है कि यह 14,999 रुपये से 16,999 रुपये के बीच लॉन्च होगा। फोन लॉन्च के बाद Flipkart, Motorola.in और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।
कलर और वैरिएंट
फोन तीन Pantone-क्यूरेटेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जो इसे भीड़ में अलग दिखाते हैं और प्रीमियम फील देता है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Honda 0 Series: Honda ला रही है अपनी अब तक की सबसे खास ‘Electric Car Series’ जाने क्या है Honda 0 Series की प्लानिंग
- WhatsApp में जल्द आएगा नया फीचर, अब यूजर लगा सकेंगे ‘कवर फोटो’, प्रोफाइल का लुक होगा Facebook जैसा
- Tata Power Stock: टाटा पावर स्टॉक में बड़ी उछाल की तैयारी! एक्सपर्ट से जानिए वो 5 वजहें जो इसे ले जा सकती है 480 रुपये तक…

Facebook



