New Aadhaar App: अब आधार अपडेट होगा मिनटों में? आ रहा न्यू Aadhaar ऐप, एड्रेस से लेकर मोबाइल नंबर तक चुटकियों में ऐसे बदलें

New Aadhaar App: UIDAI ने जानकारी दी है कि नया Aadhaar ऐप का फुल वर्जन 28 जनवरी 2026 को लॉन्च होगा। इसके बाद सभी फीचर्स अनलॉक हो जाएंगे। इस ऐप से यूजर्स घर बैठे आधार में मोबाइल नंबर और एड्रेस आसानी से अपडेट कर सकेंगे

New Aadhaar App: अब आधार अपडेट होगा मिनटों में? आ रहा न्यू Aadhaar ऐप, एड्रेस से लेकर मोबाइल नंबर तक चुटकियों में ऐसे बदलें

(New Aadhaar App/ Image Credit: UIDAI X)

Modified Date: January 26, 2026 / 04:45 pm IST
Published Date: January 26, 2026 4:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • न्यू Aadhaar ऐप का फुल वर्जन 28 जनवरी 2026 को लॉन्च।
  • मोबाइल नंबर और एड्रेस बदलना अब घर बैठे आसान।
  • डिजिटल आधार से फोटोकॉपी लेकर घूमने की जरूरत खत्म।

नई दिल्ली: New Aadhaar App Features रिपब्लिक डे के दो दिन बाद यानी 28 फरवरी 2026 को UIDAI नया Aadhaar ऐप का फुल वर्जन लॉन्च करने जा रहा है। इसकी जानकारी UIDAI ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर दी है। इस लॉन्च के बाद ऐप में कई नए फीचर्स अनलॉक होंगे और यूजर्स घर बैठे अपने आधार से जुड़े काम आसानी के कर पाएंगे।

घर बैठे मोबाइल नंबर और एड्रेस अपडेट (Aadhaar Update Sitting at Home)

नए ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब यूजर्स घर बैठे अपने आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और एड्रेस बदल सकेंगे। इसके लिए किसी भी सरकारी ऑफिस या एजेंसी के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। ऐप में पूरी प्रक्रिया डिजिटल और आसान बनाई गई है।

फोटोकॉपी लेकर घूमने की जरूरत नहीं (No Photocopying Required)

न्यू आधार ऐप के जरिए यूजर्स मोबाइल पर अपनी पहचान दिखा सकते हैं। अब हर जगह आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी लेकर घूमने की जरूरत नहीं होगी। ऐप में पर्सनल डिटेल्स को हाइड करने का फीचर भी है, जिससे केवल जरूरी जानकारी ही शेयर होगी।

रजिस्टर्ड नंबर से लॉगिन (Login with Registered Mumber)

Aadhaar ऐप को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा। लॉगिन के बाद पूरा आधार कार्ड मोबाइल पर देखा जा सकेगा और जरूरत पड़ने पर डिजिटल रूप में शेयर भी किया जा सकेगा। शेयरिंग के दौरान पर्सनल जानकारी को छुपाने की सुविधा भी दी गई है।

मोबाइल नंबर अपडेट करना आसान (Easy to Update Mobile Number)

नए फुल वर्जन में मोबाइल नंबर बदलने का फीचर शामिल है। इसका मतलब है कि अब यूजर्स किसी बाहरी एजेंसी पर निर्भर नहीं रहेंगे। पूरी प्रक्रिया घर बैठे, ऐप में ही पूरी होगी। अपडेट करने के लिए जरूरी स्टेप्स ऐप में विस्तार से बताई गई हैं।

एड्रेस बदलना भी अब आसान (Changing your Address is now Easy)

न्यू आधार ऐप पर घर बैठे एड्रेस बदलने का फीचर भी शामिल होगा। इसके लिए यूजर्स को नए एड्रेस के सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। ऐप में यह जानकारी और डॉक्यूमेंट्स की लिस्टिंग भी उपलब्ध होगी, जिससे प्रक्रिया सरल और तेज होगी।

 

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।