Gangotri Dham News: देश के इस मशहूर मंदिर में अब नहीं जा सकेंगे दूसरे धर्म के लोग, यहां भी लगा गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध, जानिए क्यों लिया गया बड़ा फैसला

देश के इस मशहूर मंदिर में अब नहीं जा सकेंगे दूसरे धर्म के लोग, Non Hindu Entry Ban on Gangotri Dham Mandir Uttarakhand

Gangotri Dham News: देश के इस मशहूर मंदिर में अब नहीं जा सकेंगे दूसरे धर्म के लोग, यहां भी लगा गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध, जानिए क्यों लिया गया बड़ा फैसला
Modified Date: January 26, 2026 / 04:12 pm IST
Published Date: January 26, 2026 4:12 pm IST

उत्तरकाशी। Non Hindu Entry Ban उत्तराखंड के प्रसिद्ध चारधामों में शामिल गंगोत्री धाम में अब गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह निर्णय गंगोत्री मंदिर समिति की हाल ही में आयोजित बैठक में लिया गया। मंदिर समिति के अनुसार यह प्रतिबंध न केवल गंगोत्री धाम बल्कि मां गंगा के शीतकालीन निवास मुखबा पर भी लागू होगा। इसके साथ ही मंदिर समिति के अंतर्गत आने वाले सभी मंदिरों में इस निर्णय को प्रभावी किया जाएगा।

मंदिर समिति का कहना है कि यह फैसला धार्मिक परंपराओं, आस्था और मंदिर की पवित्रता बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है। समिति ने स्पष्ट किया कि धाम की धार्मिक मर्यादाओं और परंपरागत व्यवस्थाओं के संरक्षण के लिए यह कदम आवश्यक था। बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के लिए मंदिर परिसरों में निगरानी व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

सीएम धामी ने कही ये बड़ी बात

Non Hindu Entry Ban श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि आगामी समिति की बैठक में दोनों धामों और मंदिर समिति के अंतर्गत आने वाले सभी मंदिरों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं इस पूरे मामले पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उसमें हमारा स्पष्ट मत है, जितने भी धार्मिक स्थल हैं, देवस्थान हैं, इन स्थानों को देखने वाले धार्मिक सगठनों के लोग हैं, हमारा पूज्य संत समाज है, हमने कहा है कि जो भी उनकी राय होगी उनके अनुसार सरकार आगे बढ़ेगी। पहले कुछ कानून भी बने हैं. उनका अभी अध्ययन कर रहे हैं, उन कानूनों के आधार पर आगे बढेंगे।

इन्हें भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।