Instagram Feature: अब Instagram पर बकवास Reels से छुटकारा? केवल एक सेटिंग से बन जाइए अपने फीड के बॉस

Instagram Reels आज बहुत पॉपुलर हैं, लेकिन कई यूजर्स शिकायत करते हैं कि उनकी फीड में बार-बार वही Reels दिखती रहती हैं। इससे कंटेंट का मजा कम हो जाता है। अच्छी खबर ये है कि कुछ आसान सेटिंग्स से आप अपनी फीड पर पूरा कंट्रोल पा सकते हैं।

Instagram Feature: अब Instagram पर बकवास Reels से छुटकारा? केवल एक सेटिंग से बन जाइए अपने फीड के बॉस

(Instagram Feature/ Image Credit: Pixabay)

Modified Date: December 12, 2025 / 05:54 pm IST
Published Date: December 12, 2025 5:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • Reels फीड अब आपकी पसंद के अनुसार कस्टमाइज की जा सकती है।
  • नए आइकन पर क्लिक कर टॉपिक्स को एडजस्ट करें।
  • AI आपकी पसंद के अनुसार कंटेंट सुझाता है।

Instagram Feature: Instagram Reels आज सबसे ज्यादा देखे जाने वाले कंटेंट में शामिल हैं, लेकिन अक्सर यूजर्स शिकायत करते हैं कि उनकी फीड में लगातार वही-जैसी Reels दिखती रहती हैं। कई बार ऐसा लगता है जैसे ऐप सिर्फ एक तरह के कंटेंट को ही प्रमोट कर रहा हो। अब Instagram ने इस समस्या का हल पेश किया है, जिससे यूजर्स अपनी फीड को अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं।

अपनी पसंद के टॉपिक्स चुनें

इस नए फीचर के तहत Reels टैब में आपको ऊपर दाईं ओर दो लाइनों और दिल वाले चिन्ह का एक नया आइकन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने पर आप उन टॉपिक्स की लिस्ट देख पाएंगे जिन्हें Instagram आपकी पसंद मानकर दिखा रहा है। यहां से आप चुन सकते हैं कि कौन से टॉपिक्स को ज्यादा या कम देखना चाहते हैं। आपकी चयनित प्राथमिकताओं के अनुसार Reels की रिकमेंडेशन तुरंत बदल जाएगी।

AI के साथ पर्सनलाइज्ड अनुभव

Instagram ने बताया कि यह फीचर AI की मदद से काम करता है। यह आपकी पसंद और देखने के पैटर्न को समझकर Reels फीड को पूरी तरह से आपके अनुसार अनुकूलित करता है। आप अपने टॉप इंटरेस्ट देख सकते हैं, उन्हें एडजस्ट कर सकते हैं, नापसंद टॉपिक्स को हटा सकते हैं और अपनी पसंदीदा श्रेणियों को जोड़ सकते हैं।

 ⁠

अपनी पसंद साझा करने का विकल्प

नई सेटिंग्स का एक और मजेदार पहलू यह है कि आप अपने एल्गोरिदम को दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं। अपनी पसंद की लिस्ट को स्टोरी पर डालकर आप फॉलोअर्स को दिखा सकते हैं कि आप किस तरह का कंटेंट देखते हैं। यह फीचर सोशल मीडिया पर इंटरैक्शन को और मजेदार बनाता है।

लॉन्च और भविष्य की योजना

इस समय यह फीचर केवल अमेरिका में उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे अंग्रेजी भाषा के साथ ग्लोबली रोल आउट किया जाएगा। Instagram ने बताया कि आने वाले समय में यह फीचर Explore पेज और ऐप के अन्य सेक्शंस तक भी विस्तार करेगा। नए बदलावों के साथ यूजर्स अपनी Instagram फीड पर बेहतर और पर्सनल कंट्रोल का अनुभव कर पाएंगे।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।