OnePlus 15 India Launch: वनप्लस के नए स्मार्टफोन की 13 नवंबर को धमाकेदार एंट्री, लॉन्च से पहले जानें क्या है खास और कितने में मिलेगा यह फोन?
वनप्लस 15 भारत में 13 नवंबर को लॉन्च होगा। कंपनी ने इसकी पुष्टि कर दी है। यह फोन पहले ही इस हफ्ते चीन में लॉन्च किया जा चुका है। भारतीय यूजर्स अब जल्द ही इसके नए फीचर्स और डिजाइन का अनुभव कर सकेंगे।
(OnePlus 15 India Launch, Image Source: OnePlus)
- वनप्लस 15 भारत में 13 नवंबर को लॉन्च होगा।
- फोन में 65Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले।
- Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट और Adreno 840 GPU से लैस।
नई दिल्ली: OnePlus 15 India Launch: वनप्लस ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन वनप्लस 15 की भारत में लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी के मुताबिक, यह फोन 13 नवंबर 2025 को भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन पहले ही इस हफ्ते चीन में लॉन्च किया जा चुका है। कंपनी का दावा है कि वनप्लस 15 शानदार स्पीड और पर्सनलाइज्ड इंटेलीजेंस अनुभव प्रदान करेगा। यह फोन तीन अलग-अलग कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा।
वनप्लस 15 के डिस्प्ले और प्रोसेसर फीचर्स
वनप्लस 15 में 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 65Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह वनप्लस का पहला फोन है जिसमें यह रिफ्रेश रेट उपलब्ध है। फोन को क्वालकॉम Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है, जिसे Adreno 840 GPU के साथ पेयर किया गया है। यह स्मार्टफोन 16GB LPDDR5X रैम और 1TB स्टोरेज के विकल्प में आएगा। यह फोन OxygenOS 16 पर आधारित Android 16 पर काम करेगा और ग्लेशियर कूलिंग सिस्टम और वेपर चैंबर की मदद से गेमिंग और हाई परफॉर्मेंस के दौरान हीट को कम रखेगा।
कैमरा और बैटरी
OnePlus 15 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP प्राइमरी, 50MP अल्ट्रावाइड और 50MP टेलीफोटो कैमरा शामिल हैं। रियर कैमरा 8K वीडियो रिकॉर्डिंग 30 fps पर सपोर्ट करता है। फ्रंट कैमरा 32MP का है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस्तेमाल होगा। इस फोन में 7,300mAh बैटरी दी गई है, जो 120W सुपर फ्लैश चार्ज और 50W वायरलेस फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कीमत और मुकाबला
चीन में OnePlus 15 का बेस वेरिएंट (12GB + 256GB) करीब 50,000 रुपये में उपलब्ध है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 61,000 रुपये तक जाती है। भारत में भी कीमत इसी रेंज में रहने की संभावना है। OnePlus 15 की टक्कर Xiaomi 15 से होगी, जिसमें भी Snapdragon 8 Elite चिपसेट और ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप है। Xiaomi 15 की भारत में कीमत 64,999 रुपये है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Life certificate for pensioners: पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, जल्द पूरा करें ये काम, वरना आपकी पेंशन हो सकती है बंद!
- DSSSB TGT Recruitment 2025: टीजीटी टीचरों के लिए शानदार अवसर, दिल्ली में 5346 पदों पर बंपर भर्ती, जानें कितनी है सैलरी और कब है लास्ट डेट?
- Apple Watch Health Feature: स्वास्थ्य की रखवाली अब कलाई पर! Apple Watch बनेगी हाईपरटेंशन वार्निंग सिस्टम, टिम कुक ने बताया कैसे करेगी जीवन की रक्षा?

Facebook



