Apple Watch Health Feature: स्वास्थ्य की रखवाली अब कलाई पर! Apple Watch बनेगी हाईपरटेंशन वार्निंग सिस्टम, टिम कुक ने बताया कैसे करेगी जीवन की रक्षा?

दुनियाभर में करीब 130 करोड़ लोग हाई ब्लड प्रेशर से जूझ रहे हैं। ऐसे में एप्पल वॉच का नया फीचर बड़ी राहत बन सकता है, जो ब्लड प्रेशर की निगरानी को आसान और सटीक बनाएगा, ताकि समय रहते समस्या को नियंत्रित किया जा सके।

Apple Watch Health Feature: स्वास्थ्य की रखवाली अब कलाई पर! Apple Watch बनेगी हाईपरटेंशन वार्निंग सिस्टम, टिम कुक ने बताया कैसे करेगी जीवन की रक्षा?

(Apple Watch Health Feature, Image Source: Apple)

Modified Date: November 2, 2025 / 04:18 pm IST
Published Date: November 2, 2025 4:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एप्पल वॉच अब हाईपरटेंशन अलर्ट के साथ आएगी।
  • US FDA ने हाई ब्लड प्रेशर डिटेक्शन फीचर को मंजूरी दी है।
  • सीरीज 9, सीरीज 11 और अल्ट्रा 2/3 वॉच में यह फीचर मिलेगा।

Apple Watch Health Feature: एप्पल वॉच के दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं और इसके फीचर्स को पसंद करने वाले कस्टमर्स के लिए अब एक नई वजह भी जुड़ गई है। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में घोषणा की है कि कंपनी एप्पल वॉच में हाईपरटेंशन यानी हाई ब्लड प्रेशर के संकेत देने वाला नया फीचर पेश करने जा रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को समय रहते अलर्ट मिलेगा, जिससे हाई ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्याओं को जल्दी पहचानना आसान होगा।

हाई ब्लड प्रेशर एक वैश्विक चुनौती

हाई ब्लड प्रेशर या हाईपरटेंशन की समस्या दुनियाभर में करीब 1.3 बिलियन यानी 130 करोड़ लोगों को प्रभावित कर रही है। इस नई सुविधा के आने से लाखों लोग अपने स्वास्थ्य पर नजर रख पाएंगे और गंभीर स्वास्थ्य जटिलताओं से बच सकते हैं।

US FDA से मिली मंजूरी

दरअसल, एप्पल वॉच को अक्टूबर की शुरुआत में ही US FDA (Food and Drug Administration) से हाईपरटेंशन डिटेक्शन फीचर की मंजूरी मिल गई थी। इसके बाद से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि एप्पल जल्द ही इस फीचर को रोलआउट करेगी। टिम कुक के हालिया बयान के अनुसार, यह फीचर जल्द ही उपलब्ध होगा और एप्पल वॉच के मौजूदा और नए यूजर्स दोनों के लिए फायदेमंद होगा।

 ⁠

टिम कुक ने क्या कहा?

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा, ‘यह फीचर 10 लाख से अधिक लोगों को नोटिफाई करेगा। हमारे वियरेबल टेक्नोलॉजी के जरिए हेल्थ मॉनिटरिंग को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। यह एप्पल के लिए स्वास्थ्य टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक बड़ा कदम है।’ हाईपरटेंशन नोटिफिकेशन फीचर एप्पल वॉच सीरीज 9, सीरीज 11 और एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 व अल्ट्रा 3 पर उपलब्ध होगा।

Apple Watch Series 11 की भारत में कीमत

एप्पल वॉच सीरीज 11 को 399 डॉलर (करीब 35,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। भारत में इसकी कीमत 46,900 रुपये से शुरू होती है। वॉच दो डायल साइज 42mm और 46mm में उपलब्ध है।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।