OnePlus 15 launch Date: Snapdragon 8 Elite Gen 5 और 7,300mAh बैटरी के साथ भारत में OnePlus 15 की कल होगी धमाकेदार एंट्री!

OnePlus अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15, भारत में 13 नवंबर को पेश करने जा रही है। लॉन्च से पहले ही ऑनलाइन लीक में फोन की संभावित कीमत और प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है।

OnePlus 15 launch Date: Snapdragon 8 Elite Gen 5 और 7,300mAh बैटरी के साथ भारत में OnePlus 15 की कल होगी धमाकेदार एंट्री!

(OnePlus 15 launch Date, Image Source: X)

Modified Date: November 12, 2025 / 04:56 pm IST
Published Date: November 12, 2025 4:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत में लॉन्च: 13 नवंबर, शाम 7 बजे।
  • Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस पहला OnePlus फोन।
  • बेस वेरिएंट ₹72,999, हाई-एंड ₹76,999 अनुमानित।

OnePlus 15 launch Date: OnePlus 15 भारत में 13 नवंबर को लॉन्च होगा। ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले ही लीक में फोन की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन सामने आई हैं। यह नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन हाई-एंड फीचर्स और पावरफुल प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद है।

Snapdragon 8 Elite Gen 5 और बड़ी बैटरी

लीक के मुताबिक, OnePlus 15 Qualcomm के Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस पहला स्मार्टफोन हो सकता है। इसके अलावा, फोन में 7,300mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो अब तक किसी OnePlus डिवाइस में देखी गई सबसे बड़ी बैटरी होगी।

संभावित कीमत और स्टोरेज

सोशल प्लेटफॉर्म X पर एक लीक पोस्ट के मुताबिक, फोन के बेस वेरिएंट (12GB RAM + 256GB स्टोरेज) की कीमत लगभग 72,999 रुपये हो सकती है। वहीं, हाई-एंड मॉडल (16GB RAM + 512GB स्टोरेज) की कीमत 76,999 रुपये के करीब अनुमानित है।

 ⁠

लीक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि खरीदारों को प्रमोशनल बंडल के तहत 2,699 रुपये मूल्य के OnePlus Nord ईयरबड्स मुफ्त मिल सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक कीमत का आधिकारिक खुलासा नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लॉन्च कीमत 75,000 रुपये से कम रहने की संभावना है।

पिछले फ्लैगशिप से तुलना

OnePlus का पिछला फ्लैगशिप, OnePlus 13, 69,999 रुपये से शुरू हुआ था, जो बाद में 63,999 रुपये तक गिर गया था। इस बार भी फैंस को कीमत और फीचर्स के लिहाज से आकर्षक डील मिलने की उम्मीद है।

लॉन्च इवेंट और अर्ली एक्सेस सेल

OnePlus 15 का लॉन्च इवेंट 13 नवंबर को शाम 7 बजे होगा, जिसे कंपनी के आधिकारिक चैनलों पर लाइव देखा जा सकता है। रिलीज से पहले, कंपनी एक घंटे की ‘अर्ली एक्सेस’ सेल आयोजित करेगी, जिसमें फैंस फोन को आधिकारिक बिक्री से पहले खरीद सकेंगे।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।