OnePlus Pad 3 Launch: OnePlus का नया टैबलेट लॉन्च, दमदार Snapdragon और 12,140mAh की पावरफुल बैटरी
OnePlus Pad 3 Launch: OnePlus का नया टैबलेट लॉन्च, दमदार Snapdragon और 12,140mAh की पावरफुल बैटरी
(OnePlus Pad 3 Launch, Image Credit: oneplus.in)
- 13.2" 2K LCD डिस्प्ले (144Hz)
- Snapdragon 8 Elite चिपसेट
- OnePlus फोन से स्मार्ट कनेक्टिविटी
OnePlus Pad 3 Launch: अगर आप एक पावरफुल और प्रीमियम टैबलेट की तलाश कर रहे हैं तो OnePlus ने आपकी जरूरत के ध्यान में रखते हुए नया OnePlus Pad 3 भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फ्लैगशिप टैबलेट 5 सितंबर 2025 से Flipkart, Amazon.in, OnePlus.in और ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।
OnePlus Pad 3 का स्पेसिफिकेशन
OnePlus Pad 3 में 13.2 इंच की बड़ी 2K LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, जिससे आपको स्मूथ और शानदार विजुअल एक्सपीरियंस मिलेगा। अगर परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ 16GB तक की LPDDR5T रैम मिलता है, जो मल्टीटास्किंग और हाई-एंड ऐप्स को आसानी से हैंडल करता है।
इस टैबलेट की बड़ी खासियत इसकी ऑडियो क्वालिटी है। इसमें 8 स्पीकर सेटअप (4 मिड-बेस और 4 ट्वीटर अल्ट्रा-वाइडबैंड यूनिट) के साथ आता हैं, जो साउंड एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा इमर्सिव बनाता है। टैबलेट ऑडियो आउटपुट को लेफ्ट और राइट चैनल्स के बीच ऑटोमैटिकली स्विच भी किया जा सकता है।
स्मार्ट कनेक्टिविटी और इकोसिस्टम
OnePlus Pad 3 में Android 15-बेस्ड OxygenOS 15 देखने को मिलता है। यह टैबलेट आपके वनप्लस स्मार्टफोन के साथ स्मार्टली सिंक हो सकता है। इसमें आप OTP वेरिफिकेशन मैसेज, टेक्स्ट मैसेज, नोटिफिकेशन और फाइल्स को सीधे फोन और टैबलेट के बीच शेयर किया जा सकता हैं। इसके अलावा, इसमें ऐप कॉपी-पेस्ट और इंटरनेट डेटा शेयरिंग जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग
इस डिवाइस में 12,140mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो आपको लंबे समय तक बैकअप देता है। इसके साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह टैबलेट सिर्फ 92 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है, जबकि 10 मिनट की चार्जिंग में 18% तक बैटरी चार्ज हो जाती है।
डिजाइन और कैमरा
वहीं, अगर डिजाइन की बात करें तो यह टैबलेट 5.97mm पतला है और मेटल यूनिबॉडी फिनिश के साथ मिलता है, जिससे इसे एक प्रीमियम लुक मिलता है। कैमरा सेक्शन में, इसमें 13MP का रियर कैमरा दिया गया है।
कीमत और लॉन्च ऑफर
भारत में OnePlus Pad 3 दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है:
12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले टैबलेट की कीमत 47,999 रुपये है।
16GB RAM + 512GB स्टोरेज वाले टैबलेट की कीमत 52,999 रुपये है।
यह टैबलेट दो आकर्षक कलर Storm Blue और Frosted Silver में उपलब्ध होगा।
अगर आप इस टैबलेट को लॉन्च ऑफर्स के तहत 5 से 7 सितंबर 2025 के बीच खरीदते हैं, तो आपको 7,198 रुपये की कीमत वाला OnePlus Stylo 2 और OnePlus Pad 3 Folio Case फ्री में मिलेगा। इसके अलावा, चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर 5,000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

Facebook



