IBPS RRB Recruitment 2025: क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में13000 से अधिक पदों पर बंपर भर्ती शुरू, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई?
IBPS RRB Recruitment 2025: क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में13000 से अधिक पदों पर बंपर भर्ती शुरू, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई?
(IBPS RRB Recruitment 2025, Image Credit: Meta AI)
- 13,000+ पदों पर भर्ती, क्लर्क से लेकर ऑफिसर स्केल-III तक
- आवेदन की तारीखें: 1 से 21 सितंबर 2025
- ऑनलाइन आवेदन लिंक: ibps.in
IBPS RRB Recruitment 2025: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने देशभर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) में 13,000 से भी अधिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है। इसमें क्लर्क (ऑफिस असिस्टेंट), ऑफिसर स्केल I, II (जनरल, IT, CA, LAW, ट्रेजरी, मार्केटिंग, एग्रीकल्चर) व ऑफिसर स्केल III शामिल हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर 1 सितंबर 2025 से 21 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
ऑफिस असिस्टेंड क्लर्क -7972 पद, ऑफिसर स्केल-I -3857 पद, ऑफिसर स्केल-I (जनरल बैंकिंग ऑफिसर) – 845 पद, आईटी ऑफिसर स्केल-II – 87 पद, सीए ऑफिसर स्केल-II – 69 पद, लॉ ऑफिसर स्केल-II – 48 पद, ट्रेजरी मैनेजर स्केल-II – 16 पद, मार्केटिंग ऑफिसर स्केल-II – 15 पद, एग्रीकल्चर ऑफिसर स्केल-II – 50 पद, ऑफिसर स्केल-III – 199 पद।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) और ऑफिसर स्केल-I पद के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए। ऑफिसर स्केल-II (जनरल बैंकिंग ऑफिसर) के लिए 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन के साथ 2 साल अनुभव, आईटी ऑफिसर स्केल-II के लिए कंप्यूटर/आईटी संबंधित डिग्री के साथ 1 साल अनुभव, सीए ऑफिसर स्केल-II पद के लिए ICAI से CA और 1 साल अनुभव, लॉ ऑफिसर स्केल-II के लिए LLB के साथ 2 साल अनुभव, ट्रेजरी मैनेजर स्केल-II के लिए CA या MBA (Finance) के साथ 1 साल अनुभव होना चाहिए। मार्केटिंग ऑफिसर स्केल-II के लिए MBA (मार्केटिंग) के साथ 1 साल अनुभव, एग्रीकल्चर ऑफिसर स्केल-II पद के लिए एग्रीकल्चर/डेयरी/बागवानी/पशु चिकित्सा/मत्स्यपालन में डिग्री के साथ 2 साल अनुभव और ऑफिसर स्केल-III के लिए ग्रेजुएशन में 50% अंक के साथ उत्तीर्ण के अलावा 5 साल का अनुभव होना आवश्यक है।
आयु सीमा
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2025 के लिए आयु अलग-अलग पदों के अनुसार तय की गई है। ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) पद के लिए आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष है। ऑफिसर स्केल-I पदों के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। वहीं, ऑफिसर स्केल-II पदों के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष तय की गई है। इसके अलावा, ऑफिसर स्केल-III पद के लिए अभ्यर्थियों की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
अधिकारी (स्केल I, II और III) एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 175 रुपये और अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 850 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। ऑफिस असिस्टेंट ((क्लर्क) एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 175 रुपये और अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है।
चयन प्रक्रिया
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में होगा। जिसमें – प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार।
क्लर्क (ऑफिस असिस्टेंट) के पद के लिए चयन, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के जरिए किया जाएगा।
पीओ (ऑफिसर) पद के लिए चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार प्रक्रिया पर आधारित होगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रारंभ होने की तारीख: 1 सितंबर 2025
आवेदन की आखिरी तारीख: 21 सितंबर 2025
प्रीलिम्स परीक्षा: नवंबर 2025
प्रीलिम्स रिजल्ट: दिसंबर 2025/ जनवरी 2025
मेन एग्जाम: दिसंबर 2025/ फरवरी 2026
कैसे करें आवेदन?
- सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘CRP RRB XIV Application’ लिंक पर क्लिक करें।
- पंजीकरण (रजिस्टर) करें और आवेदन पत्र भरें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
- इसके बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट संभाल कर रख लें।

Facebook



