Oppo Find X8 Pro: Oppo Find X8 Pro पर शानदार 13,000 रुपये का डिस्काउंट, ऐसे मिलेगी यह अनूठी डील

अगर आप नया प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए है। Oppo जल्द ही भारत में Find X9 सीरीज लॉन्च करने वाला है, लेकिन इससे पहले Croma पर Find X8 Pro पर भारी 13,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

Oppo Find X8 Pro: Oppo Find X8 Pro पर शानदार 13,000 रुपये का डिस्काउंट, ऐसे मिलेगी यह अनूठी डील

(Oppo Find X8 Pro, Image Credit: Oppo)

Modified Date: November 1, 2025 / 06:11 pm IST
Published Date: November 1, 2025 4:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • AMOLED डिस्प्ले 6.78 इंच, 120Hz रिफ्रेश रेट।
  • MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर।
  • 5,910mAh बैटरी + 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग।

नई दिल्ली: Oppo Find X8 Pro: अगर आप नया प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। Oppo अगले महीने भारत में अपनी नई Find X9 सीरीज लॉन्च करने वाला है। लेकिन इससे पहले Croma पर Oppo Find X8 Pro पर शानदार ऑफर मिल रहा है। इस फोन में AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट और 5,910mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। साथ ही क्वॉड-कैमरा सेटअप भी मौजूद है।

Oppo Find X8 Pro की कीमत और डील

Croma की वेबसाइट पर Oppo Find X8 Pro अब 86,999 रुपये में उपलब्ध है। जबकि इसकी लॉन्च कीमत 99,999 रुपये थी। इसका मतलब है कि इस प्रीमियम फ्लैगशिप फोन पर 13,000 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट पर लागू है। इसके अलावा ग्राहकों को आसान EMI विकल्प भी दिया जा रहा है।

Oppo Find X8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Oppo Find X8 Pro में 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 nits तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। फोन में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट दिया गया है और यह 5,910mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

 ⁠

कैमरा और फीचर्स

फोन में क्वॉड-कैमरा सेटअप दिया गया है:

  • 50MP Sony LYT808 मेन सेंसर
  • 50MP Sony LYT600 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल जूम)
  • 50MP Sony LYT600 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल जूम)
  • 50MP Sony IMX858 सेंसर (6x ऑप्टिकल और 120x डिजिटल जूम)
  • 50MP सैमसंग अल्ट्रावाइड लेंस
  • सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 32MP कैमरा मौजूद है।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।