Oppo Reno 14 5G: अब फोन बदलेगा रंग! भारत में लॉन्च हुआ रंगोली लुक वाला स्मार्टफोन… कीमत जानकर चौंक जाएंगे

भारत में Oppo Reno 14 5G का खास दीवाली एडिशन में लॉन्च हुआ है। इस फोन के बैक पैनल पर रंगोली आर्ट बनी हुई है और यह तापमान के अनुसार रंग बदलकर ब्लैक से गोल्ड हो जाता है, जो इसे बेहद खास और आकर्षक बनाता है।

Oppo Reno 14 5G: अब फोन बदलेगा रंग! भारत में लॉन्च हुआ रंगोली लुक वाला स्मार्टफोन… कीमत जानकर चौंक जाएंगे

(Oppo Reno 14 5G, Image Credit: Oppo)

Modified Date: September 28, 2025 / 12:04 pm IST
Published Date: September 28, 2025 12:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तापमान के अनुसार रंग बदलने वाला बैक पैनल - ब्लैक से गोल्ड!
  • 6.59" 1.5K OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट
  • 50MP ट्रिपल कैमरा और 50MP सेल्फी कैमरा

नई दिल्ली: Oppo Reno 14 5G: भारत में Oppo ने अपने लोकप्रिय Reno 14 5G का दिवाली संस्करण पेश कर दिया है। इस खास मॉडल में स्टैंडर्ड Reno 14 के समान सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मिल रहे हैं, लेकिन इसका रियर पैनल रंगोली आर्ट से सजाया गया है। साथ ही इसमें ग्लोशिफ्ट टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जो बॉडी के तापमान के अनुसार बैक पैनल का रंग ब्लैक से गोल्ड में बदल जाता है, जिससे फोन को एक अनोखा और आकर्षक लुक मिलता है।

प्रमुख फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 14 5G में 6.59 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz की स्मूद रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ दिया गया है। यह फोन MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। डिवाइस एंड्रॉयड 15 बेस्ड ColorOS 15 पर चलता है और इसमें गूगल जेमिनी समेत कई AI टूल्स की सपोर्ट भी है। इसके अलावा, फोन को IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मिली है, जिससे यह वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट भी है।

कैमरा और बैटरी क्षमता

इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का 3.5x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 8 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। बैटरी की बात करें तो यह फोन 6,000mAh की बड़ी बैटरी के आता मिलता है, जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

 ⁠

कीमत और ऑफर

Oppo Reno 14 5G दिवाली एडिशन की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है, लेकिन दिवाली ऑफर्स के तहत यह 36,999 रुपये में मिल रहा है। इसे Oppo की आधिकारिक वेबसाइट, प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही ग्राहकों को 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन दिया जा रहा है। साथ ही, कुछ चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड से 10% तक कैशबैक का लाभ भी उठाया जा सकता है।

Nothing Phone 2 5G से कड़ी टक्कर

Oppo Reno 14 5G का मुकाबला मार्केट में Nothing Phone 2 5G से माना जा रहा है। नथिंग फोन 2 में 6.7 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलता है। इसके रियर में 50MP+50MP का डुअल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 4700mAh की है और यह फ्लिपकार्ट पर 38,999 रुपये में मिल रहा है।

इन्हे भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।