Online SIR Scam: स्कैमर्स की नई साजिश! वोटर लिस्ट अपडेट करने के नाम पर हो रही है इस तरह ठगी, एक क्लिक में जानें कैसे बच सकते हैं आप?

देश के कई हिस्सों में चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट अपडेट की प्रक्रिया चल रही है। इसी का फायदा उठाकर स्कैमर्स लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। ये धोखेबाज फर्जी लिंक और फॉर्म के जरिए आपकी व्यक्तिगत जानकारी चुराने का प्रयास कर सकते हैं, इसलिए सावधान रहना जरूरी है।

Online SIR Scam: स्कैमर्स की नई साजिश! वोटर लिस्ट अपडेट करने के नाम पर हो रही है इस तरह ठगी, एक क्लिक में जानें कैसे बच सकते हैं आप?

(Online SIR Scam / Image Credit: Meta AI)

Modified Date: November 24, 2025 / 12:10 pm IST
Published Date: November 24, 2025 12:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • देश के कई हिस्सों में वोटर लिस्ट अपडेट के लिए BLO घर-घर जाकर SIR फॉर्म भर रहे हैं।
  • इस आधिकारिक प्रक्रिया का फायदा उठाकर स्कैमर्स लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं।
  • वोटर लिस्ट अपडेट में OTP की आवश्यकता नहीं होती।

Online SIR Scam: देश के कई राज्यों में चुनाव आयोग की तरफ से वोटर लिस्ट अपडेट का काम कर रही है। बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) घर-घर जाकर वोटर्स से SIR फॉर्म भरवा रहे हैं। इसी प्रक्रिया का फायदा उठाकर साइबर अपराधी लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। ये धोखेबाज वेरिफिकेशन टीम के अधिकारी बनकर फोन करते हैं और OTP मांगते हैं।

वोटर लिस्ट अपडेट में OTP की कोई जरूरत नहीं

चुनाव आयोग की आधिकारिक प्रक्रिया में OTP की आवश्यकता नहीं होती। BLO घर-घर जाकर SIR फॉर्म भरते हैं और उनके पास केवल आपके फोन नंबर और आधार जैसी जानकारी लेने का अधिकार है। यदि कोई फोन कर OTP मांगता है, तो यह पूरी तरह स्कैम है और इसकी जानकारी साझा करना आपके लिए खतरे की घंटी हो सकती है।

साइबर फ्रॉड का तरीका

ताजा स्कैम में अपराधी SIR फॉर्म वेरिफिकेशन के बहाने OTP मांगते हैं। इस OTP का उपयोग अवैध ट्रांजेक्शन करने या आपके व्यक्तिगत डेटा चुराने के लिए किया जा सकता है। ऐसे धोखाधड़ी वाले कॉल या मैसेज से सतर्क रहना जरूरी है, ताकि आपका पैसा और डेटा सुरक्षित रहे।

 ⁠

स्कैम से बचने का आसान तरीका

किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ OTP या व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। SIR की पूरी प्रक्रिया ऑफलाइन होती है, इसलिए BLO के अलावा किसी भी संदेश या कॉल पर भरोसा न करें। साइबर फ्रॉड से बचने के लिए संदिग्ध वेबसाइट और लिंक पर क्लिक करने से भी बचें और हमेशा सतर्क रहें।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।