कूड़े के ढेर में तीन दिन में मिलीं 3 बच्चियां, शरीर पर चीटियां तो किसी को नोच रहे थे कुत्ते

3 girls were found in the garbage heap in three days

कूड़े के ढेर में तीन दिन में मिलीं 3 बच्चियां, शरीर पर चीटियां तो किसी को नोच रहे थे कुत्ते
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: September 17, 2021 1:25 pm IST

लखनऊ, यूपी। राजधानी लखनऊ में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां लगातार तीसरे दिन तीसरी बच्ची कूड़े के ढेर में मिली है। बुधवार की रात आशियाना में कूड़े के ढेर में एक बच्ची मिली। उसके शरीर पर चीटियां थीं और कुत्ते नोच रहे थे। रोने की आवाज सुनकर भीड़ इकट्ठा हुई और उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

पढ़ें- खेत में किसान को मिली भगवान गणेश की प्रतिमा, हाथ में कमल लिए हुए इस मूर्ति को बताई जा रही 800 साल पुरानी 

इससे पहले एक नवजात बच्ची मलिहाबाद में और दूसरी मड़ियांव थाना क्षेत्र के अल्लूनगर में मिली थी। दोनों बच्चियां दो से तीन दिन की थीं।

 ⁠

पढ़ें- Gold Rate Today: गोल्ड के दाम में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट, सस्ता हुआ सोना

चाइल्ड लाइन केंद्र समन्वयक कृष्ण प्रताप शर्मा ने बताया कि चाइल्ड लाइन को लगातार तीसरे दिन तीसरी नवजात के फेंके जाने की सूचना मिली, बच्ची को लोकबंधु अस्पताल में एडमिट कराया गया हैफिलहाल बच्ची खतरे से बाहर  है।

पढ़ें- सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को मिलेंगे 5 हजार, पुलिस नहीं करेगी पूछताछ, इस सरकार का ऐलान 

चाइल्ड लाइन के बृजेंद्र शर्मा ने कहा कि अभी नवजात की नाल भी नहीं कटी है, ऐसा लगता है कि बच्ची को पैदा होने के कुछ घंटे बाद ही फेंक दिया गया है।

पढ़ें- ‘इसे कहते हैं ऐड़ा बनकर पेड़ा खाना’.. पोर्नोग्राफी केस में शिल्पा के बयान पर पर शर्लिन का करारा जवाब

आशियाना थाना क्षेत्र के सूर्यबली गली में सनराइज अपार्टमेंट के पास कूड़े के ढेर में एक नवजात बच्ची रोते हुए मिली। बच्ची चीटियों से लिपटी थी और कुत्ते नोच रहे थे. नाजुक बच्ची की रोने की आवाज सुनकर लोगों ने उसे उठाया।

 


लेखक के बारे में