उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी अजय देवगन की भोला, एडवांस बुकिंग में ही दम तोड़ दिया…
उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी अजय देवगन की भोला : Ajay Devgan's Bhola did not live up to the expectations, died in advance booking itself...
'Ajay Devgan ruined the career varun and ayushmann Khurana
मुंबई । Ajay Devgan’s Bhola flopped before release कल सिनेमाघरों में अजय देवगन की नई फिल्म भोला रिलीज हो रही है। जिसे 100 करोड़ से ज्यादा के बजट के साथ बनाया गया है। फिल्म में अजय देवगन,तब्बू और दीपक डोबरियाल जैसे कलाकार दिखाई देने वाले है। भोला को 100 करोड़ से ज्यादा के बजट के साथ बनाया गया है। फिल्म का निर्माण और निर्देशन अजय ने ही किया है।सभी को लग रहा था कि जब य फिल्म रिलीज होगी तो बॉक्स ऑफिस में धूम मचाएगी लेकिन फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी कम हुई है।
Ajay Devgan’s Bhola flopped before release भोला ने यह खबर लिखते तक केवल 1 करोड़ 10 लाख की एडवांस बुकिंग की है। ऐसे में यदि इस फिल्म को निगेटिव रिस्पांस मिलता है। तो इसकी हालत अक्षय कुमार की सेल्फी जैसे ही होगी। खैर अभी फिल्म का पहला रिव्यू आना बाकि है। रात के फिल्म की एडवांस बुकिंग बढ़ सकती है।
यह भी पढ़े : Khandwa News: खरगोन दंगे के बाद इस साल रामनवमी पर पुलिस अलर्ट, उपद्रवियों के घर-घर जाकर कर रही ऐसा काम

Facebook



