Allegations On Mahua Moitra

Allegations On Mahua Moitra: सांसद पर लगे संसद में ‘पैसे लेकर सवाल’ पूछने के गंभीर आरोप.. स्पीकर को खत लिखकर तत्काल जांच की मांग

Allegations On Mahua Moitra सांसद पर लगे संसद में 'पैसे लेकर सवाल' पूछने के गंभीर आरोप.. स्पीकर को खत लिखकर तत्काल जांच की मांग

Edited By :   Modified Date:  October 15, 2023 / 05:51 PM IST, Published Date : October 15, 2023/5:51 pm IST

नई दिल्ली : टीएमसी यानी तृणमूल कांग्रेस की सांसद और फ्रायरब्राण्ड महिला नेत्री महुआ मोइत्रा पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने महुआ पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछे जाने का आरोप लगाया है। सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ एक जांच समिति गठित करने और उन्हें सदन से तत्काल निलंबित करने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि ‘संसद में सवाल पूछने के बदले में महुआ मोइत्रा और व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के बीच रिश्वत का आदान-प्रदान हुआ।

Digvijay Singh Viral Resignation Letter: पूर्व CM दिग्विजय सिंह का पार्टी से इस्तीफा?.. अब पुलिस में करेंगे इस बात की शिकायत

कौन है महुआ मोइत्रा

महुआ मोइत्रा 17वीं लोकसभा में कृष्णानगर, पश्चिम बंगाल से सांसद हैं। उन्होंने 2019 के भारतीय आम चुनाव में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (TMC) पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। मोइत्रा ने 2016 से 2019 तक पश्चिम बंगाल विधान सभा के सदस्य के रूप में करीमपुर का प्रतिनिधित्व किया और पिछले कुछ वर्षों से टीएमसी की महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में भी काम किया है। सियासत में आने से पहले वह एक इन्वेस्टर थीं।

मोइत्रा का जन्म द्विपेंद्र लाल मोइत्रा और मंजू मोइत्रा के घर 12 अक्टूबर 1974 को असम के कछार जिले के लाबैक में हुआ था। मोइत्रा ने स्कूली पढ़ाई कोलकाता में पूरी की। उन्होंने 1998 में मैसाचुसेट्स, संयुक्त राज्य अमेरिका के माउंट होलोके कॉलेज साउथ हैडली से अर्थशास्त्र और गणित में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है।

बंदूक लेकर थाने पहुंचे जिला कलेक्टर, देखकर पुलिस भी रह गई दंग, देखें वीडियो

महुआ मोइत्रा धुर दक्षिणपंथी विरोधी नेता के तौर पर उभरी है। वह अक्सर भाजपा की मोदी सरकार और हिंदूवादी संगठनों की गतिविधियों के विरोध में खुलकर बयान देती रही है। महुआ सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है। उनके कई विवादित बयानों की वजह से टीएमसी को असहज स्थितियों का सामना भी करना पड़ा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers