Gujrat Latest Crime News: पीएम मोदी के गृहराज्य में विदेशी छात्रों पर हमला.. नमाज पढ़ रहे थे स्टूडेंट्स, हॉस्टल में भी तोड़फोड़, भड़के ओवैसी

Gujrat Latest Crime News: पीएम मोदी के गृहराज्य में विदेशी छात्रों पर हमला.. नमाज पढ़ रहे थे स्टूडेंट्स, हॉस्टल में भी तोड़फोड़, भड़के ओवैसी

Attack on foreign Muslim students in Gujarat

Modified Date: March 17, 2024 / 12:49 pm IST
Published Date: March 17, 2024 12:46 pm IST

अहमदाबाद: पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में विदेशी मुस्लिम छात्रों पर हमला किये जाने का मामला सामने आने के बाद एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन आवैसी ने केंद्र की भाजपा सरकार और खुद पीएम मोदी पर निशाना साधा हैं। उन्होंने एक्स पर विदेश मंत्री एस जयशंकर टैग पर लिखा हैं कि “कितनी शर्म की बात है। जब आपकी भक्ति और धार्मिक नारे तभी सामने आते हैं जब मुसलमान शांतिपूर्वक अपने धर्म का पालन करते हैं। (Attack on foreign Muslim students in Gujarat) जब आप मुसलमानों को देखकर बेवजह क्रोधित हो जाते हैं। यह सामूहिक कट्टरवाद नहीं तो क्या है? यह गृहमंत्री अमितशाह और पीएम मोदी का गृह राज्य है। क्या वे कड़ा संदेश भेजने के लिए हस्तक्षेप करेंगे? मैने अपनी सांस नहीं रोक रखी है। घरेलू मुस्लिम विरोधी नफरत भारत की सद्भावना को नष्ट कर रही है।”

क्या हैं मामला

दरअसल अहमदाबाद में भीड़ ने शनिवार रात को गुजरात विश्वविद्यालय के छात्रवास पर धावा बोल दिया और कथित तौर पर नमाज पढ़ रहे अफ्रीकी देशों, अफगानिस्तान और उज्बेकिस्तान के छात्रों पर हमला कर दिया, जिसमें 5 विदेशी छात्र घायल हो गए हैं। राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कथित तौर पर मामले को लेकर गुजरात के शीर्ष पुलिस अधिकारियों से बात की है और उन्हें जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने और निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए हैं।

Police Naxalite Encounter: इधर चुनावी ऐलान उधर नक्सलियों से मुठभेड़.. एक वर्दीधारी माओवादी ढेर, शव भी बरामद, SP ने की पुष्टि

सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

वही सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में टूटी हुई बाइक, लैपटॉप और कमरों को देखा जा सकता है। कुछ तस्वीरों और वीडियो में लोग होस्टल पर पत्थर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं और विदेशी छात्रों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। (Attack on foreign Muslim students in Gujarat) इन तस्वीरों और वीडियो में एक विदेशी छात्र यह कहता हुआ नजर आ रहा है कि वो “डरे” हुए हैं और इस तरह की चीजों को “स्वीकार नहीं किया जाएगा।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown