Bomb threat to Delhi Indira Gandhi International Airport

दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, अलकायदा के नाम से आया ईमेल

अलकायदा के नाम से आए ईमेल के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं ईमेल में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की बात कही गई है।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : August 8, 2021/3:10 pm IST

नई दिल्‍ली। देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली है। दरअसल अलकायदा के नाम से आए ईमेल के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं ईमेल में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की बात कही गई है। धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं हैं।

Read More News: MP में अन्न उत्सव, PM Modi ने सराहना करते हुए कहा- डबल इंजन की सरकार से विकास का काम तेज

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मेल में एक कपल का जिक्र किया गया है और उनके जरिए बम रखने की बात कही गई है। इस मेल में कहा गया है, करणबीर सूरी उर्फ मोहम्मद जलाल और उसकी पत्‍नी शैली शारा उर्फ हसीना रविवार को सिंगापुर से भारत आ रहे हैं। वो एयरपोर्ट पर अगले एक से तीन दिन में बम रखने की साजिश रच रहे हैं।

Read More News: क्या फिर बंद किए जाएंगे स्कूल? लगातार बच्चों के संक्रमित होने से बढ़ी शिक्षा अधिकारियों की चिंता

इस तरह एयरपोर्ट को बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है। वहीं एयरपोर्ट पर अब सख्ती से आने-जाने वालों की जांच की जा रही है।

Read More News: निलंबित IPS जीपी सिंह ने दिया दूसरे नोटिस का जवाब, पूछताछ में शामिल नहीं होने का दिया ये हवाला