Chhattisgarh Niwas New Delhi: देश की राजधानी में बनकर तैयार हुआ ‘नवा छत्तीसगढ़ भवन’.. कल CM करेंगे उद्घाटन, इस नए इमारत की खूबियां कर देंगी हैरान..

Chhattisgarh Niwas New Delhi: देश की राजधानी में बनकर तैयार हुआ 'नवा छत्तीसगढ़ भवन'.. कल CM करेंगे उद्घाटन, जाने इस इमारत की खूबी

Chhattisgarh Niwas New Delhi: देश की राजधानी में बनकर तैयार हुआ ‘नवा छत्तीसगढ़ भवन’.. कल CM करेंगे उद्घाटन, इस नए इमारत की खूबियां कर देंगी हैरान..
Modified Date: September 26, 2023 / 11:09 pm IST
Published Date: September 26, 2023 11:04 pm IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी में छत्तीसगढ़ राज्य की नई इमारत बनकर तैयार हो गई है। (Chhattisgarh Niwas New Delhi) कल यानी बुधवार को मुख्यमंत्री सीएम भूपेश बघेल इस नए भवन का उदघाटन करेंगे। इस नए भवन का निर्माण नई दिल्ली के सेक्टर-13 द्वारका में कराया गया है।

दिल्ली में तीसरा भवन

गौरतलब है कि दिल्ली में पहले से ही छत्तीसगढ़ शासन के दो भवन “छत्तीसगढ़ भवन “चाणक्यपुरी व “छत्तीसगढ़ सदन“ सफ़दरजंग हॉस्पिटल के पास नई दिल्ली में अवस्थित है। परंतु आधुनिक एवं छत्तीसगढ़ की बढ़ती हुई आवश्यकता की पूर्ति के लिए तीसरे भवन की आवश्यकता काफी दिनों से महसूस की जा रही थी।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने तीन वर्ष पूर्व इसका शिलान्यास किया था। इसके लिए नई दिल्ली के द्वारका में नये “छत्तीसगढ़ निवास“ के निर्माण की परिकल्पना की गई और इसकी आधारशिला 19 जून 2020 को मुख्यमंत्री ने वर्चुअल शिलान्यास कर रखी थी। यह पहला मौका है कि जब पहली बार इस प्रकार की महत्वपूर्ण अत्याधुनिक भवन का निर्माण छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ से बाहर सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई है, जो छत्तीसगढ़ के विकास के लिए एक मील का पत्थर है।

 ⁠

S Jaishankar In UNGA: एस जयशंकर ने दी कनाडा को सख्त नसीहत, इशारों ही इशारों में ताकतवर देशों को भी चेताया

“छत्तीसगढ़ निवास“ भवन की खासियत

लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने बताया कि, छत्तीसगढ़ निवास के निर्माण के लिए 43 हजार 803 वर्गफीट भूमि 22.50 करोड़ रुपए में क्रय की गई है। नवा छत्तीसगढ़ निवास छत्तीसगढ़ संस्कृति और परंपराओं की स्पष्ट झलक दे रहा है। इसमें 13 स्यूट रूम, 61 कमरे, डायनिंग हॉल एंड वेटिंग सहित मीटिंग हॉल और कर्मचारियों के लिए आवासीय टावर का निर्माण किया गया है। भवन के निर्माण में पर्यावरण का भी ख्याल रखा गया है।

प्राइम लोकेशन- नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास द्वारका के प्राइम लोकेशन में स्थित है। इसके आस-पास भव्य माल, फ़ाइव स्टार होटल, ख़ूबसूरत पार्क, नया उत्तर प्रदेश भवन, अरुणाचल भवन, दिल्ली का सबसे बड़ा इस्कॉन टेंपल आदि के अलावा कनेक्टिविटी की दृष्टि से भी इसकी लोकेशन शानदार है। मात्र 13-15 मिनट में आप कनॉट प्लेस पहुँच सकते हैं। द्वारका सेक्टर 13 का मेट्रो इस नवनिर्मित भवन के पास में ही है।

इन दो शहरों में भी बनेगा भवन

दिल्ली के अलावा मुंबई में भी छत्तीसगढ सदन का निर्मांण शुरू होने वाला है। इसके लिए राज्य सरकार ने विले पार्ले में जमीन भी खरीद ली है। आर्किटेक्ट अब इसका डिजाइन तैयार करने में जुटे हुए हैं। मुंबई के साथ-साथ आेडिशा के पुरी में भी राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ सदन बनाने की योजना बनाई जा रही है। इन दोनों प्रोजक्ट पर आने वाले दिनों में काम शुरू हो सकता है। इन भवनों के बनने से इलाज या किसी अन्य जरूरी काम से इन शहरों में जाने वाले मंत्री-नेताओं के साथ-साथ व्यापारियों और आम लोगों को भी ठहरने की सुविधा मिल पाएगी।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown