Bullets Fired In The Panchayat
सतेंद्र सिंह तोमर, मुरैना:
Bullets Fired In The Panchayat: मुरैना जिले के सिहानिया थाना इलाके के कोलूआ महादेव मंदिर पर 6 महापूर्व पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और एक पक्ष के युवक के पैसे उसके खाते से निकाल दिए गए थे, जिस पर पुलिस ने 420 का मामला दर्ज कर लिया था। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के लोगों ने आसपास के लोगों को पंचायत में बुलाया और जब पंचायत शुरू हुई तो किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में गाली गलौज देना शुरू हो गया। पंचायत के लोगों ने जब आरोपी पक्ष के धर्म सिंह तोमर से बातचीत की तो उसको लेकर धर्म सिंह और उसके दामाद काफी नाराज हो गए और उन्होंने गाली गलौज करते हुए मंदिर परिसर में ही गोलियां चलाना शुरु कर दिया।
Bullets Fired In The Panchayat घटना की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने एक आरोपी को बंदूक सहित गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर अन्य जो आरोपी थी वह मौके से फरार हो गए। पुलिस उन आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो के आधार पर और लोगों को आरोपी बनाया गया है अगर उनके पास फायरिंग करते हुए बंदूके दिखाई देंगे तो आरोपियों से हथियार भी जब्त किए जाएंगे, हालांकि चार लोग बंदूक लिए दिखाई दे रहे हैं जिनमें से एक युवक गोलियां चल रहा है। पुलिस ने फरियादी की तरफ से चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।