‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स ऑफिस में लाया तूफान, तीसरे दिन की कमाई ने उड़ाए सबके होश…
'दृश्यम 2' ने बॉक्स ऑफिस में लाया तूफान : 'Drishyam 2' created a storm at the box office, the third day's earnings wowed everyone
Ajay Devgan reached the capital Bhopal
मुंबई । दृश्यम 2 हिंदी बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है। फिल्म दर्शकों को खूब भा रही है। जिसके कारण लगातार फिल्म के कलेक्शन में इजाफा हो रहा है। कमाई के मामलें में ये फिल्म इस साल रिलीज होने वाली लगभग सारी हिंदी फिल्मों पर भारी पड़ रही है। जिसका उदाहारण फिल्म के बढ़ते कलेक्शन है।
पहले दिन फिल्म ने जहां 15.38 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने जोरदार जंप लिया और 21.17 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे दिन यानि संडे को इस फिल्म ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और 27.17 करोड़ की जाबड़ कमाई कर ली। दृश्यम 2 ने तीन दिनों में हिंदी बेल्ट से कुल 64.14 करोड़ का कलेक्शन कर लिया।
यदि हम फिल्म के ओवरसीज और वर्ल्ड वाइड कलेक्शन को जोड़ दे तो यह आंकड़ा 98 करोड़ के पार पहुंच जाएगा। अजय की इस फिल्म ने अपने शुरुआती तीन दिनों में दुनियाभर से 98 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
#Drishyam2 ends *Weekend 1* with a BIG BANG… Creates HAVOC on Day 3… Reboots and revives biz… Brings JOY, HOPE, CONFIDENCE, OPTIMISM back… Targets ₹ 💯 cr in *Week 1*… This one’s a SMASH-HIT… Fri 15.38 cr, Sat 21.59 cr, Sun 27.17 cr. Total: ₹ 64.14 cr. #India biz. pic.twitter.com/j9fK2xHtse
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 21, 2022

Facebook



