यूट्यूब चैनल पर नहीं बढ़ रहे थे फॉलोअर्स, हताश होकर IIT स्टूडेंट यूट्यूबर ने उठा लिया खौफनाक कदम

Followers were not increasing on YouTube channel, frustrated IIT student YouTuber took a dreadful step

यूट्यूब चैनल पर नहीं बढ़ रहे थे फॉलोअर्स, हताश होकर IIT स्टूडेंट यूट्यूबर ने उठा लिया खौफनाक कदम

Mother-daughter drank acid

Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: July 23, 2022 7:26 pm IST

frustrated IIT student YouTuber took a dreadful step: हैदराबाद से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक 23 वर्षीय IIT ग्वालियर के स्टूडेंट ने 3 मंजिला बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी। यह पूरा मामला हैदराबाद के सैदाबाद थाना क्षेत्र का है जंहा यूट्यूब चैनल पर फॉलोअर्स नहीं बढ़ने की वजह से धीना नाम के युवक ने अपने घर से कूदकर खुदखुशी कर ली यह घटना बीते गुरुवार की है जहां 23 वर्षीय धीना ने  निराश होकर अपनी जान दे दी।

यह भी पढ़े:महिला एवं बाल विकास विभाग की भर्ती में हुई भारी गड़बड़ी, कलेक्टर ने निरस्त की भर्ती, कारण बताओ नोटिस जारी

फॉलोअर्स नहीं बढने की वजह से यूट्यूबर ने दी जान

frustrated IIT student YouTuber took a dreadful step: इस घटना की सबसे पहले जानकारी बिल्डिंग के चौकीदार को हुई जिसके बाद चौकीदार  ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस को बयान देते हुए चौकीदार ने बताया की सुबह करीब साढ़े 5 बजे उसे किसी के गिरने की आवाज़ आई जब चौकीदार ने मौके वारदात पर पंहुचा तो उसने धीना को खून में लथपथ पड़ा देखा । वही  इस बारे में  पुलिस ने जानकारी देते हुए  कहा कि  मृतक का नाम धीना है जो की IIT ग्वालियर का  स्टूडेंट  है वही  इस बारे में आगे जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि धीना का एक SELFLO नाम से एक YouTube चैनल है वह इस बात से काफी परेशान था कि चैनल पर उसके  फॉलोअर्स की संख्या नहीं बढ़ रही थी। जिसकी वजह से  युवक काफी दुखी था “उसके यूट्यूब चैनल पर फॉलोअर्स की कमी होने की वजह से  तनाव में आकर उसने ये बड़ा कदम उठया।

 ⁠


लेखक के बारे में