पूर्व ऑलराउंडर को दिल के बड़े ऑपरेशन के बाद हुआ लकवा, फैंस कर रहे दुआ
पूर्व ऑलराउंडर को दिल के बड़े ऑपरेशन के बाद हुआ लकवा, फैंस कर रहे दुआ Former all-rounder was paralyzed after a major heart operation, fans are praying
कैनबरा, न्यूजीलैंड। पूर्व ऑलराउंडर क्रिस क्रेन्स को टांगों में लकवा हो गया है। उन्होंने सिडनी में दिल की सर्जरी के दौरान ‘रीढ़ में स्ट्रोक’ हुआ था।
पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले.. दीपावली तक मिलेगा और एक और DA, 3 फीसदी इजाफा के साथ
51 वर्षीय इस महीने की शुरुआत में दिल की धमनी में बड़ी तकलीफ के बाद कैनबरा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद उन्हें कई ऑपरेशंस से गुजरना पड़ा। बाद में उन्हें सिडनी के बड़े एक विशेषज्ञ अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पढ़ें- कोरोना से माता-पिता की मौत के बाद मांग कर गुजारा कर रहे थे 5 बच्चे, अब विभाग ने उठाई जिम्मेदारी
उनके वकील आरोन लायड ने कहा, ‘सिडनी में जीवन रक्षक हार्ट सर्जरी के बाद उन्हें रीढ़ में पक्षाघात हुआ था। अब उनकी टांगों में लकवा हो गया।
पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले.. दीपावली तक मिलेगा और एक और DA, 3 फीसदी इजाफा के साथ
‘ उन्होंने कहा, ‘अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के स्पाइन हॉस्पिटल में रीहैब से गुजरेंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘क्रिस और उनका परिवार इस मुश्किल वक्त में उन्हें मिले इतने भारी जन-समर्थन के लिए शुक्रगुजार हैं। वह शुक्रगुजार रहेंगे अगर इसी तरह उनकी निजता का सम्मान किया जाता रहेगा।’
पढ़ें- मायावती को फोर्ब्स ने दुनिया की 100 शक्तिशाली महिलाओं में जगह दी, जानिए आज का इतिहास
इस बयान में आगे कहा गया, ‘क्रिस और उनका परिवार अब चाहता है कि जितना हो सके वक्त साथ बिताया जा सके। और वह पूरी कोशिश करेंगे कि रिकवरी के लिए जो भी संभव हो वह करें। हम आगे की खबरें आने पर देंगे लेकिन इसमें कुछ समय लगेगा।’

Facebook



