सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से पिकअप वैन की भिड़ंत, हादसे में 4 की मौत.. 9 घायल.. शादी समारोह से लौट रहे थे सभी
महाराष्ट्र के वाशिम जिले में हुए सड़क हादसे में चार की मौत, नौ घायल
नागपुर, 15 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के वाशिम जिले में मंगलवार की रात एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पढ़ें- चुनाव ड्यूटी से लौट रहे मतदानकर्मियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत, 3 घायल
वाशिम के पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने ‘‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हादसा जुआल्क पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ। उन्होंने बताया कि पीड़ित शादी में शामिल होने के बाद नागपुर से लौट रहे थे, तभी वाशिम को सुलेहु बाजार से जोड़ने वाले मार्ग पर उनकी पिकअप वैन सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई।
पढ़ें- WHO ने फिर चेताया.. इन भागों में फिर बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले
सिंह ने बताया कि रात आठ बजे हुए इस हादसे के शिकार सभी पीड़ित वाशिम जिले के सवंगा जहांगीर गांव के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल सभी नौ पीड़ितों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Facebook



