H-1B Visa: डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दिया बड़ा झटका, H1-B वीजा की फीस बढ़ाकर की 1 लाख, भारतीयों पर सबसे ज्यादा असर…
H-1B Visa: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद, भारत को एक और बड़ा झटका दे दिया है। दरअसल, ट्रंप ने एच-1बी वीजा की फीस बढ़ाकर सालाना 1 लाख डॉलर कर दी है
- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने H-1B वीजा नियम बदले
- नए एप्लिकेशन पर 88 लाख रुपये फीस वसूलेगा US
- केवल शीर्ष उम्मीदवार इस वीजा के लिए होंगे पात्र
H-1B Visa: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया। पर, ट्रंप ने एक बार फिर कुछ ऐसा किया है जिससे उनकी दोस्ती पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल, भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद से भारत और अमेरिका के रिश्ते में खटास आ गई थी, पर फिर ट्रंप ने मोदी को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया। ऐसा लग रहा था की भारत और अमेरिका के बीच सब कुछ ठीक हो रहा है। पर ट्रंप ने एच-1बी वीज़ा के लिए नई शर्तें लागू कर बड़ा झटका दिया है। जिसका असर भारत पर साफ तौर पर देखने को मिलेगा।
एच-1बी वीज़ा के लिए नई शर्तें लागू
H-1B Visa: दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए एच-1बी वीज़ा (H-1B Visa) के लिए नई शर्तें लागू कर दी हैं। अब इस वीजा को हासिल करने के लिए कंपनियों को हर साल 1 लाख डॉलर यानी कि करीब 83 लाख रुपये का फीस भरना होगा। इस फैसले से लाखों विदेशी पेशेवरों पर असर पड़ सकता है, खासकर भारतीय आईटी और टेक्नोलॉजी सेक्टर पर, जो अमेरिका के एच-1बी वीजा पर सबसे ज्यादा निर्भर है। डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले से भारतीय प्रोफेशनल्स को बड़ा झटका लगा है। इस फैसले का सबसे बड़ा खामियाजा भारतीय प्रोफेशनल्स को ही भुगतना पड़ेगा।
एच-1बी वीज़ा क्या है ?
एच-1बी वीजा धारकों में सबसे बड़ी संख्या भारतीयों की
अमेरिका के इस फैसले की पीछे की ये है वजह?
H-1B Visa: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस फैसले के पीछे की वजह डोनाल्ड ट्रंप का ‘गोल्ड कार्ड’ वीजा प्रोग्राम है। न्यू ‘गोल्ड कार्ड’ वीजा प्रोग्राम को तरजीह देते हुए ट्रंप ने कहा, ‘हमें ऐसा लगता है कि हम ‘गोल्ड कार्ड’ वीजा प्रोग्राम के तहत अरबो डॉलर जुटा सकेंगे और इससे अमेरिकी नागरिकों पर टैक्स कम होगा, अमेरिकी नागरिकों पर कर्ज कम हो जाएंगे।
Read More: CG Weather Update Today: प्रदेश के कई जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Facebook



