Hafeez Saeed Son Missing News: आतंकी हफीज सईद के बेटे का अपहरण?.. कल शाम से लापता है कमालुद्दीन, ISI में मचा हड़कंप

Hafeez Saeed Son Missing News: आतंकी हफीज सईद के बेटे का अपहरण? कल शाम से लापता है कमालुद्दीन, ISI में मचा हड़कंप

  •  
  • Publish Date - September 28, 2023 / 07:19 PM IST,
    Updated On - September 28, 2023 / 07:21 PM IST

hafiz saeed Son Missing News

इस्लामाबाद: मुंबई हमले का मास्टर माइंड और भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी हफीज सईद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। (Hafeez Saeed Son Missing News) दावा किया जा रहा है कि हफीज के बेटे कमालुद्दीन सईद को अगवा कर लिया गया है। मशहूर अख़बार इंडियन एक्सप्रेस ने इस खबर पर विस्तार से रिपोर्टिंग की है।

विदा हो रहे है लालबाग के राजा.. यहाँ देखें Live वीडियो, नहीं देखी होगी भक्तों की ऐसी ऐतिहासिक भीड़..

दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ विदेशी मीडिया संस्थानों के ट्विटर हैंडल दावा किया गया है, कि हाफिज सईद का बेटा कमालुद्दीन सईद मंगलवार 26 सितंबर की शाम से लापता है। इस खबर को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि खबर के वायरल होने के बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई में हड़कंप मच गया है और कमालुद्दीन सईद की तलाश में बड़ा अभियान छेड़ दिया गया है।

रोलबाजी पड़ा महँगा.. Online मंगाये गये हथियारों पर पुलिस की दबिश, जानें क्या-क्या हुआ जब्त

एक अन्य मीडिया संस्थाने अपने खबर में बताया है कि “कमालुद्दीन सईद को पेशावर से कुछ अज्ञात कार सवार ले गए हैं। ISI अभी भी उसका पता लगाने में सफल नहीं हुई है और उसका कोई सुराग नहीं है। (Hafeez Saeed Son Missing News) इस घटना के बाद आईएसआई और अन्य पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन सदमे में हैं।”

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक